वैशालीनगर में सिन्धी बाल सभा 30 को

वैषाली सिंधी सेवा समिति, वैषालीनगर अजमेर एंव श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से सिन्धी बाल सभा का आयोजन आज दिनांक 30 अगस्त,2015 रविवार को मषहूर गीतकार व साहित्यकार होतचन्द मोरियाणी के नेतृत्व में श्रीझूलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड वैषालीनगर में प्रातः 9.30 से 12 बजे तक आयोजित की जायेगी ।
महासचिव प्रकाष जेठरा ने बताया कि बाल सभा में सेवायें देने वाले षिक्षक मन्जू लालवाणी, पुष्पा षिवनाणी, ज्ञानी मोटवाणी, श्रीमति भारती लालवानी व्दारा विद्यार्थियों को इस बार राखी से सम्बंधित जानकारी, राखी त्यौहार क्यों मनाया जाता है एंव इसका महत्व बताया जायेगा साथ ही सिन्धी महापुरूषों के जीवन परिचय, केलेण्डर, सिन्धी गीत संगीत, लाद्ा,योग एंव धार्मिक आयोजनों जैसे सत्यनारायण की कथा, वीरल भगवान की कथा, गोगडो की कथा, थदडी क्यों मनाई जाती है, होली त्योहार का महत्व, दीपावली त्यौहार का महत्व एंव सिंधी संस्कारों की जानकारी दी जायेगी ।

error: Content is protected !!