राजस्थान रावत.राजपूत महासभा के तत्वाधान में केन्द्रीय नवयुवक मंडल द्वारा 30 अगस्त रविवार को ब्यावर के पास जवाजा तालाब की पाल पर रावत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में 10वींए 12वींए स्नात्तकए स्नात्तकोत्तर और अन्य डिग्री डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 60 प्रतिशित से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं के साथ ही नवनिर्वाचित पार्षदों का भी सम्मान किया जाएगा। केन्द्रीय नवयुवक मंडल वरिष्ठ महामंत्री भगवान सिंह रावत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि महासभा प्रदेशाध्यक्ष विश्वम्भर कृष्ण सिंह रावत होंगे और अध्यक्षता युवा प्रदेशाध्यक्ष परमेश्वर सिंह रावत करेगे। समारोह में समाज के पूर्व सांसद रासा सिंह रावतए पूर्व गृह राज्य मंत्री लक्ष्मण सिंह रावतए पूर्व महासभा अध्यक्ष बिरदा सिंह रावतए नाथू सिंह रावतए नाथू सिंह सुजावतए हुकम सिंह रावतए नंदकिशोर सिंह रावतए विधायक शंकर सिंह रावतए जवाजा प्रधान गायत्री रावतए बीईईओ संतोष सिंह रावतए पृथ्वी सिंह रावतए मोहन सिंह रावतए लक्ष्मण सिंह रावत आदि बतौर अतिथि समारोह में शिरकत करेंगे। समारोह में अजमेरए राजसमंदए पालीए भीलवाड़ाए चीत्तौडगढ़ए उदयपुरए जयपुरए जोधपुर सहित देशभर से सामाज की प्रतिभाएं और समाज बंधु पहुंचेंगें।
ब्रजपाल सिंह रावत
प्रदेश मिडिया प्रकोष्ट प्रभारी
राजण्रावत.राजपूत महासभाए ब्यावर ;राजस्थान
मो 9602924050