आकाशवाणी द्वारा हिन्दी पखवाड़े के विजेता पुरस्कृत

अजमेर 30 सितम्बर। आकाशवाणी अजमेर में आयोजित हिन्दी पखवाड़े का आज विधिवत समापन किया गया। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।
आकाशवाणी में आयोजित समापन समारोह में उप महानिदेशक अभियांत्रिकी श्री के.के.माथुर ने अध्यक्षता की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री माथुर ने कहा कि हिन्दी हमारी राजकाज की भाषा ही नही अपितु हमारी मातृभाषा है अगर हम ही हिन्दी भाषा को नही अपनायेंगे तो फिर हिन्दी का विकास कैसे होगा। उन्होंने बताया कि हिन्दी को दिल से आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रदीप कुमार प्रथम, प्रतीक वर्मा द्वितीय एवं अखिलेश शर्मा तृतीय रहे । इसमें जी.के. सक्सेना, कमल कुमार प्रीतमानी एवं सलीम अहमद को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
इसी तरह हिन्दी टंकण में प्रदीप कुमार प्रथम, सलीम अहमद द्वितीय, कमल कुमार प्रीतमानी तृतीय रहे। इसमें डी.पी. विश्वकर्मा, घनश्याम शर्मा व जी.के. शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। हिन्दी सामान्य ज्ञान में अखिलेश शर्मा को प्रथम, जी.के. सक्सेना द्वितीय, प्रदीप कुमार तृतीय एवं कमल कुमार प्रीतमानी, प्रतीक वर्मा एवं घनश्याम शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
इसी प्रकार हिन्दी निबन्ध में जी.के. सक्सेना को प्रथम, प्रतीक वर्मा द्वितीय, अखिलेश शर्मा तृतीय एवं सलीम अहमद, नरेन्द्र सिंह राठौड व कमल कुमार प्रीतमानी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । एम.टी.एस. व वाहन चालकों के लिए आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में अशोक कुमार प्रथम, नजीर अली द्वितीय एवं रघुवीर सिंह तृतीय रहें। मनोहर सिंह, रामलाल एवं हेमा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा सचिव प्रदीप कुमार ने किया।
इससे पूर्व आकाशवाणी में आयोजित प्रतियोगिता में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने निर्णायक के रूप में भाग लिया।

error: Content is protected !!