प्रतिभावान सिंधी विद्यार्थियों का सम्मान 2 अक्टूबर को

अजमेर। अजमेर सिंधी सेवा समिति के तत्वावधान में 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर प्रतिभावान सिंधी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह षुक्रवार, 2 अक्टूबर को सायं छह बजे नगरा स्थित नानकी भवन में होगा।
यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सतवानी ने बताया कि समारोह में कुल 140 प्रतिभावान सिंधी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र व षील्ड दी जाएगी। इस मौके पर एक स्मारिका उभरंदड तारा का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों का मय फोटो परिचय दिया गया है। यह स्मारिका भी विद्यार्थियों को दी जाएगी।
समारोह के अतिथि प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी श्री हेमंत भाटी, स्वामी श्री अनादि सरस्वती जी, साईं श्री ओम लाल जी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री किषोर कुमार जी, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेष सिंधी जी, प्रमुख समाजसेवी श्री नरेन षहाणी जी, स्वामी समूह के चेयरमेन श्री कंवलप्रकाष किषनानी जी, आरएएस श्री भगवान कर्मचंदानी जी और आरएएस श्रीमती पुष्पा हरवानी जी होंगी। समारोह की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी व व्यवसायी श्री सोभराज सतवानी करेंगे।

जगदीष अबीचंदानी
महासचिव

error: Content is protected !!