वर्ष 2011-2012 में परिवार कल्याण कार्यक्रम

अजमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी ने बताया कि वर्ष 2011-12 में परिवार कल्याण कार्यक्रम में 11 हजार 177 नसबंदी ऑपरेशन हुए हैं। 11 हजार तीन महिलाओं को कॉपर टी से लाभान्वित किया गया। 33 हजार 722 ओरल-पिल्स एवं 38 हजार 690 निरोध वितरित किये गये। अजमेर जिले में शिशु जन्म दर 23.66 प्रति हजार जनसंख्या है । शिशु मृत्यु दर 35.52 प्रति हजार और प्रसव दौरान मातृ मृत्यु दर मात्र 0.74 प्रति हजार है । दम्पत्ति संरक्षण दर 60.77 प्रतिशत है । जनसंख्या की दस वर्षीय वृद्घि दर 18.43 रही है । मुख्यमंत्री बालिका सम्बल योजना में 158 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है।

error: Content is protected !!