पालनहार योजना की राशि होगी आॅनलाईन जमा

अजमेर, 23 दिसम्बर। जिले में जून 2015 तक स्वीकृत पालनहार योजना के आवेदनों को आॅनलाईन पोर्टल पर फीड कर आॅनलाईन प्रक्रिया से भुगतान आरम्भ किया गया है। इससे लाभान्वित बच्चों के भरण -पोषण की राशि आॅनलाईन बैंक खातों में सीधे जमा होगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़ ने बताया कि 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र से जुड़े होने तथा 6 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्रा जमा करवाने पर ही भरण-पोषण की राशि जारी की जाएगी। आॅनलाईन भुगतान के लिए बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति भी प्रमाण पत्रा के साथ 15 जनवरी से पूर्व जमा करानी होगी। इसके अभाव में राशि का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा। विस्तृत जानकारी के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की श्रीमती नन्दा मेघानी से 9462411770 अथवा जिला परिविक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री जयप्रकाश चारण से 9782192515 या 9928002351 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

3 thoughts on “पालनहार योजना की राशि होगी आॅनलाईन जमा”

Comments are closed.

error: Content is protected !!