अजमेर, 25 मार्च। राजस्थान दिवस के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन थीम पर झांकी निकाली गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राधेश्याम मीणा ने झांकी का अवलोकन करने के उपरान्त बताया कि राजस्थान दिवस को वृहद एवं विविध स्तरों पर आयोजित करने के लिए झांकी का प्रदर्शन किया गया। नगर निगम अजमेर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देती हुई झांकी कलेक्ट्रेट होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी। जिले को खुले में शौच से मुक्त करने का आव्हान करते हुए उन्होंने बताया कि सब मिलकर स्वच्छ एवं स्वस्थ अजमेर के निर्माण में योगदान दें । खुले में शौच से मुक्त होने से व्यक्ति और परिवार तथा समाज को स्वस्थ रखा जा सकता है।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री संजय जौहरी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
धरोहर प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
अजमेर, 25 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के अन्तर्गत शुक्रवार को राजकीय संग्रहालय में धरोहर प्रदर्शनी का शुभारम्भ राजस्थान लोक सेवा आयोग के उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ ने किया । प्रदर्शनी में इतिहास से जुड़ी धरोहर का अवलोकन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जा सकता है। यह प्रदर्शनी राजस्थान दिवस 30 मार्च तक खुली रहेगी। इस अवसर पर आर.पी.एस.सी के मीडिया सलाहाकार श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी एवं पुरातत्वविद् श्री ओमप्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे।
राजस्थान दिवस पर विकास प्रदर्शनी का आयोजन 28 से
अजमेर, 25 मार्च। प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी द्वारा राजस्थान दिवस समारोह के अन्तर्गत सोमवार 28 मार्च को प्रातः सवा 8 बजे सूचना केन्द्र स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में राज्य तथा जिले की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। यहां प्रदर्शनी 3 अपे्रल तक नागरिकों के अवलोकनार्थ प्रातः 10 बजे सांय 6 बजे तक खुली रहेगी।