सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की बैठक सम्पन्न

अजमेर 20 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राधेश्याम मीना की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न समितियों की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें नशे से ग्रसित बच्चों का उपचार करवाने तथा जिले के समस्त विद्यालयों में बाल अधिकारिता क्लब का गठन करने के निर्देश दिए।
समेकित बाल विकास योजना के श्री जे.पी. चारण ने बैठक मंे अवगत कराया कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में 53 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से अनुसूचित जाति के 43 प्रकरणों में 62 पीडि़तों को 35 लाख 30 हजार रूपयों की सहायता उपलब्ध करवायी गई। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के आठ प्रकरणों के पीडि़तों को 9 लाख 27 हजार रूपए की राशि वितरित की गई है।
इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक श्री राजेश मीना,महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती कुमुदनी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री प्रकाश मीना, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री दिनेश शर्मा सहित गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!