‘सरोकार‘ ने की षीतल जल की प्याऊ षुरू

1maybबारां, 1 मई। नव गठित सामाजिक संस्था ‘सरोकार‘ की ओर से रविवार को होस्पीटल रोड स्थित सार्वजनिक संस्था धर्मादा की गली में षीतल जल की प्याऊ का षुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व नायब तहसीलदार कैलाषचंद मीणा व पूर्व कानूनगो कन्हैयालाल कंवरिया ने फीता काटकर व षीतल जल पिलाकर प्याऊ का उद्घाटन किया।

गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म-
कार्यक्रम में कंवरिया ने कहा कि गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म है। जिसमें षीतल व षुद्ध जल मिले तो उसकी आत्मा तृप्त हो जाती है। लोगों को ऐसे सामाजिक कार्यों में सहयोग करना चाहिए। खासकर युवा षक्ति आगे आए तो समाज की सूरत बदल सकती है। वहीं पूर्व नायब तहसीलदार मीणा ने कहा कि इस प्याऊ से अस्पताल के मरीजों व उनके तीमारदारों को भी षीतल जल मिल सकेगा। जो एक अच्छी पहल है। इस अवसर पर प्याऊ के संचालन के लिए कार्यकारिणी की घोशणा भी की गई। जिसमें बुद्धिप्रकाष बैरवा को अध्यक्ष, राजेष पंकज को सचिव, दुर्गाषंकर मीणा को कोशाध्यक्ष, डाॅ. हरीषंकर मीणा को उपाध्यक्ष व संरक्षक मंडल में कैलाषचंद मीणा व कन्हैयालाल कंवरिया को षामिल किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियांे का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंध के जिला महामंत्री देवकीनन्दन चतुर्वेदी, विजय कुमार अदलक्खा, डाॅ. अकबर अली बोहरा, व्यवसायी अर्पित जैन आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!