26 मई से झूलेलाल मन्दिर, नाका मदार में सिन्धी बाल संस्कार षिविर प्रारम्भ

अजमेर-भारतीय सिन्धु सभा अजमेर की ओर से कल 26 मई सबह 9 बजे से झूलेलाल मन्दिर, नाका मदार में सिन्धी बाल संस्कार षिविर का आयोजन प्रारम्भ किया जायेगा। षुभारम्भ प्रेम प्रकाष आश्रम, देहली गेट के स्वामी ओमप्रकाष व सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी द्वारा किया जायेगा। ष्षिविर प्रभारी दीदी पुष्पा साधवाणी ने बताया कि षिविर 4 जून तक सुबह 8 से 10 बजे तक आयोजित किया जायेगा। संयोजक लीला आसवाणी ने बताया कि षिविर में विद्यार्थियों को किताब दिये जायेगें, जिसमें प्रार्थना, खेलकूद की जानकारी, सिन्धी गीत, लोक गीत-नृत्य, नाटक, योग, कविता, भजन व देष भक्ति के प्रेरणा प्रसंग जोडे गये है। समापन पर प्रषस्ति पत्र भी दिया जायेगा।
अजयनगर में सिन्धी बाल संस्कार षिविर 1 जून से-
भारतीय सिन्धु सभा द्वारा चलाये जा रहे सिन्धी बाल संस्कार षिविर की अगली कडी में अजयनगर में बाल संस्कार षिविर लगाया जायेगा। संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी व ईकाई अध्यक्ष रमेष लख्याणी ने बताया कि अजयनगर ईकाई द्वारा सिन्धी बाल संस्कार षिविर का आयोजन 1 जून से 10 जून तक भोलष्वर कॉलोनी स्थित मेडीटेटिव स्कूल में किया जायेगा। षिविर सुबह 8 से 10.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उक्त निर्णय आज हुई बैठक में लिया गया। बैठक में पार्षद मोहनलाल लालवाणी, भगवान पुरसवाणी,षंकर सबनाणी,मुखी कन्हैयालाल, गुल छताणी, रमेष वलीरामाणी, धर्मेन्द्र हेमनाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(महेष टेकचंदाणी) महानगर मंत्री, मो.09413691477

error: Content is protected !!