आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों का ठहराव सुनिष्चित किया जाएगा

अजमेर। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अजमेर शहर के आंगनबाडी केन्द्र मोची बस्ती तोपदडा पर निदेषालय समेकित बाल विकास सेवाऐ, राज. जयपुर के निर्देषो की पालना में आंगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो के ठहराव को सुनिष्चित करने व उनके व्यवहारिक व मानसिक कैषल के विकास हेतु माननीया जिला प्रमुख महोदया सुश्री वन्दना नोगिया जी द्वारा सरस्वती पुजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की तत्पष्चात माननीया की अध्यक्षता में नवप्रवेषी बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चो को प्री-स्कुल किट (।सस पद वदम इववा, पेन्सिल, रबर, कॉपी) व टैªक-सूट वितरित किये गये। जिला प्रमुख महोदया ने सभी बच्चो को परिचय-पत्र पहनाकर उनका स्वागत किया तथा अपने उदभोदन में इस प्रवेषोत्सव के दौरान हुए नवाचारो की प्रषन्सा की व सभी बच्चो के उज्जवल भविषय की कामना करते हुए शुभाषीष प्रदान की व परिसर मे ही पौधा रोपण भी किया गया। इस दौरान श्रीमती कुमुदनी शर्मा , उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री नितेष यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अजमेर शहर, श्री प्रवीण महेष्वरी, निजी सहायक, जि.प. अजमेर, श्री बजरंग लाल सेन, कार्यालय सहायक, रा.उ.प्रा.वि. तोपदडा की प्रधानाध्यापिका, श्रीमती अल्का शर्मा, महिला पर्यवेक्षक, समाज सेवी आनन्द जी व सेक्टर चतुर्थ की आंगनबाडी कार्यकत्ता, सहायका एवं आषा सहयोगिनी व बच्चो के अभिभावक व मिडिया कर्मी उपस्थित थे। खुषी योजना के स्टाफ द्वारा स्लेट-पेन्सिल वितरित किये गये। समाज सेवियो द्वारा बिस्किट के पैकिट वितरित किये गये।

उपनिदेषक
महिला एवं बाल विकास विभाग
अजमेर

error: Content is protected !!