अजमेर में पहली बार आयोजित होगी सेना की शस्त्रा प्रदर्शनी

मिलिट्री स्कूल में 14 व 15 अगस्त को लगेगी प्रदर्शनी
अजमेर, 13 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत भारतीय सेना द्वारा अजमेर में पहली बार शस्त्रा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी 14 व 15 अगस्त को मिलिट्री स्कूल में लगेगी।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि भारतीय सेना की नसीराबाद छावनी द्वारा अजमेर के मिलिट्री स्कूल में शस्त्रा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी 14 अगस्त को एवं 15 अगस्त को दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश की व्यवस्था जयपुर रोड पर अग्रवाल मोटर्स के सामने वाले द्वार से रहेगी। पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है।
श्री गोयल ने बताया कि प्रदर्शनी नसीराबाद छावनी के सैन्य कमांडर ब्रिगेडियर जी.एस.चीमा के नेतृत्व में लगाई जा रही है। इसमें सेना द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले कई हथियारों एवं युद्धक वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी में मल्टीपल राॅकेट लांच सिस्टम बीएम-21 ग्रेड का प्रदर्शन होगा। यह प्रणाली सबसे पहले सोवियत आर्मी में इस्तेमाल हुई। आज 30 से अधिक देशों द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है। इसी तरह 910 एमसीबी 2, टैंक टी 55, हाईडरमा, स्किड स्टियर लोडर, बीएमपी, पोन्टून फ्लोटिंग ब्रिज, मिसाइल लोंचिंग सिस्टम, राॅकेट लोंचर, इंसास राईफल एवं साईट मशीनगन सहित कई अत्याधुनिक हथियार एवं वाहन भी प्रदर्शनी में शामिल किए जाएंगे। यह अजमेर के लोगों के लिए विशेष आकर्षण होगा क्योंकि यहां पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। नसीराबाद छावनी द्वारा देश के सबसे आधुनिक एवं ताकतवर हथियारों का प्रदर्शन यहां किया जाएगा।

error: Content is protected !!