मुख्यमंत्राी देंगी अजमेर को 713 करोड़ की सौगातें

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का दो दिवसीय दौरा कल से, तैयारियां पूरी
vasundhara 30अजमेर, 13 अगस्त। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे अपनी दो दिवसीय यात्रा पर कल अजमेर आएंगी। मुख्यमंत्राी 14 व 15 अगस्त को अजमेर रहेंगी। यहां राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में भाग लेंगी और जिले को जिले को 713 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगातें देंगी। मुख्यमंत्राी कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे अजमेर पहुंचेंगी। यहां हैलीपेड पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे प्रातः 10.10 बजे तोपदड़ा में अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा शुरू की जा रही सैन्ट्रलाईज्ड किचन का शुभारम्भ करेंगी। इसके पश्चात प्रातः 10.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक तोपदड़ा में उत्कर्ष योजना के तहत स्मार्ट क्लास योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्राी इसके पश्चात महाराजा अग्रसेन स्कूल में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जयपुर फुट एवं कैलिपर वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे आनासागर सर्कुलर रोड पर नयी चैपाटी के किनारे हृदय योजना के तहत सुभाष उद्यान सौन्दर्यीकरण, जयपुर रोड सौन्दर्यीकरण, आनासागर झील एवं पुष्कर हैरिटेज वाॅकवे के कार्यों का शिलान्यास करेंगी। मुख्यमंत्राी 12.10 बजे अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए गए सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का लोकार्पण करेंगी।
श्री गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी इसके पश्चात रिजनल काॅलेज परिसर में जन सभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान अजमेर कपड़ा बैंक, अजमेर बुक बैंक, अजमेर मोबाइल लाइब्रेरी, ब्लड बैंक मोबाइल एप एवं बाईक शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्याें का भी शिलान्यास होगा।
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे शाम 4.30 बजे आनासागर बारादरी पर आयोजित होने वाले एटहोम कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात शाम 6.50 बजे नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक का लोकार्पण एवं लेजर शो का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्राी शाम 7.45 से 9.15 बजे तक जीएलओ खेल मैदान पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। रात्रि विश्राम के पश्चात मुख्यमंत्राी 15 अगस्त को प्रातः 8.40 बजे स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित करेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे 9.05 बजे पटेल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर राज्य स्तरीय स्वतंत्राता दिवस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी। उनका 12 बजे जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्राी की यात्रा के मद्देनजर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

अजमेर को मिलेगी यह सौगातें
(सभी राशि लाखो में)

1 अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा 8 सड़कों पर त्वरित विद्युत विकास परियोजना का पुनर्निमार्ण राजस्थान राज्य विधुत प्रसारण निगम लि. अजमेर उद्घाटन 2000.00
2 परिक्रमा मार्ग पुष्कर पर भूमिगत केबल बिछाना राजस्थान राज्य विधुत प्रसारण निगम लि. अजमेर लोकार्पण
522.00
3 400 के.वी. जी.एस.एस., गेगल का निर्माण राजस्थान राज्य विधुत प्रसारण निगम लि. अजमेर उद्घाटन 26100.00
4 एक दिन के जल वितरण की आवश्यकता के आरक्षित भण्डारण हेतु 2 (20 एम.एल. क्षमता प्रत्येक) टेंको का निर्माण माखूपुरा अजमेर में, जिनका दस वर्ष तक संचालन एवं मरम्मत किया जाना पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 1882.08
5 लोहागल क्षेत्रीय पी एण्ड टी योजना का घर घर जन संबंध हेतु पाईप्ड योजना में परिवर्तन पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 358.00
6 केकडी पेयजल योजना संवर्धन कार्य पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 941.00
7 ग्रामीण जन योजना सराधना की पेयजल योजना के लिए नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 369.46
8 क्षेत्रीय जल योजना सरवाड भाटोलाव के ग्रामों में पेयजल व्यस्था में सुधार कार्य पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 259.66
9 केकडी फिल्टर प्लान्ट से गांव नायकी तक पाईप लाईन बिछा कर उच्च जलाशय का निर्माण कर पेयजल व्यवस्था सुचारू करने का कार्य पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 112.10
10 शहरी जल योजना किशनगढ पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 12913.00
11 पेयजल व्यवस्था का सुदृृढीकरण कार्य भिनाय पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 81.00
12 बाईक शेयरिंग परियोजना का शुभारम्भ नगर निगम शुभारम्भ 30.00
13 सुभाष उद्यान 863.00
14 जयपुर रोड़ विकास कार्य 354.00
15 आनासागर लेक फ्रंट सौन्दर्यकरण 1160.00
16 पुष्कर हेरिटेज, वाॅक-वे 616.00
17 विजय स्मारक, बजरंगगढ़ का जीर्णोद्वार जीर्णोद्धार
18 अमृतकौर जिला अस्पताल ब्यावर में सौ शईयाओं वाले एम.सी.एच.एन. इकाई की अभिवृद्वि एवं निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग उद्घाटन 1600.00
19 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, केाटड़ा अजमेर का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग उद्घाटन 75.00
20 नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, अजमेर के भवन का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग उद्घाटन 525.00
21 शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चन्द्रबरदाई नगर, अजमेर का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग शिलान्यास 500.00
22 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ज्वाला प्रसाद नगर, अजमेर का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग उद्घाटन 75.00
23 चन्द्रबरदाई योजना के अन्तर्गत पृथ्वीराज चैहान खेल नगर में दो टेनिस कोर्ट का निर्माण अजमेर विकास प्राधिकरण विभाग उद्घाटन 35ण्00
24 लाईट एण्ड साउन्ड शौ झलकारी बाई स्मारण पंचीशल अजमेर अजमेर विकास प्राधिकरण विभाग उद्घाटन 47.00
25 महाराणा प्रताप स्मारक का उद्घाटन एवं लेजर शाॅ अजमेर विकास प्राधिकरण विभाग प्रदर्शन एवं उद्घाटन 600.00
26 13 एम.एल.डी. क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, आनासागर, क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान चैराहा, पुष्कर रोड़ अजमेर विकास प्राधिकरण विभाग उद्घाटन 1448.67
27 राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में वाणिज्य एवं प्रबन्धन भवन का उद्घाटन शिक्षा विभाग उद्घाटन 358.00
28 राजकीय महाविद्यालय भवन, पुष्कर का निर्माण शिक्षा विभाग शिलान्यास 300.00
29 महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में विश्वकर्मा भवन शिक्षा विभाग उद्घाटन 158.00
30 सत्यार्थ सभागार भवन महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्विधालय अजमेर शिक्षा विभाग शिलान्यास 1000.00
रिमोट सैंसिग विभाग हेतु भवन, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्विधालय अजमेर शिक्षा विभाग शिलान्यास 300.00
रसायन शास्त्र विभाग हेतु भवन, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविधालय अजमेर शिक्षा विभाग शिलान्यास 400.00
31 केन्द्रीयकृत रसोईधर (अक्षय पात्र, अक्षय कलेवा) तोपदड़ा, अजमेर शिक्षा विभाग उद्घाटन 300.00
32 परियोजना उत्कर्ष (स्मार्ट क्लास), तोपदड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजमेर शिक्षा विभाग उद्घाटन 99.00
33 महिला बंदी सुधार गृह, अजमेर का भवन निर्माण, (चरण -2) कारागृह शिलान्यास 540.00
34 थाना गांधी नगर, किशनगढ़ के प्रशासनिक भवन का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग उद्घाटन 168.62
35 अजमेर मार्ग पर दौराई स्टेशन पर (02) रेल आॅवर ब्रिज का एल.सी. नम्बर 01 पर निर्माण आर,एस,आर,डी.सी शिलान्यास 3936.00
36 अजमेर मार्ग पर दौराई स्टेशन पर (02) रेल आॅवर ब्रिज का एल.सी. नम्बर 02 पर निर्माण आर,एस,आर,डी.सी शिलान्यास 3545.00
37 उपनिदेशक कृषि (विस्तार), जिला परिषद्, अजमेर कार्यालय भवन के पथम तल का निर्माण कृषि विभाग उद्घाटन 55.90
38 सहायक निदेशक, कृषि विस्तार ब्यावर में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कार्यालय कृषि विभाग उद्घाटन 19.04
39 सहायक निदेशक, कृषि विस्तार केकड़ी कार्यालय भवन का निर्माण कृषि विभाग उद्घाटन 77.93
40 अरांई तहसील भवन का निर्माण राजस्व विभाग उद्घाटन 175.00
41 रूपनगढ़ तहसील भवन का निर्माण राजस्व विभाग उद्घाटन 175.00
42 महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुदांक कार्यालय के नये भवन का निर्माण राजस्व विभाग उद्घाटन 1500.00
43 बूढ़ा पुष्कर सरोवर (चरण-1) हाईड्राॅलिक फीडर इम्प्रूवमेंट उद्घाटन 608.43
44 नागरीदास पेनोरमा, किशनगढ़ शिलान्यास 130.00
45 प्रसाद योजना के अन्तर्गत विकास कार्य पर्यटन विभाग शिलान्यास 4044.29

error: Content is protected !!