अजमेर दिनांक 31 अगस्त 2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों में भारी वृद्धि पर कड़ा रोष जाहिर करते हुए प्रधानमन्त्री को पत्र लिखकर इस वृद्धि पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने पत्र लिखकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चुनावों में आम जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखा कर, गुमराह कर वोट वसूल कर सत्ता पर काबिज़ हुए ऐसे में पेट्रोल कम्पनिओं पर लगाम, नियंत्रण नहीं लगा पाने से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार का आम जनता से ध्यान हट चुका है और केवल यह पूंजीपतियों की सरकार है | उपरोक्त वृद्धि से दैनिक दिनचर्या में काम आने वाली वस्तुए महंगी हो जाएँगी जिससे आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा |
पेट्रोल डीज़ल की मूल्य वृद्धि की निंदा करने वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, शैलेश गुप्ता, दिनेश के.शर्मा, मनीष सेन, जुल्फिकार चिस्ती, नीरू दौसाया, शरद कपूर, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पराशर, शौर्य अग्रवाल, मो. हनीफ अंसारी, खेमचंद जोनवाल, एम्. अकबर, अनुपम शर्मा, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद जैन, राकेश सोनी आदि सहित तमाम फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता है |
विकास अग्रवाल
प्रदेश महासचिव