एसडीएम कॉलेज में निर्विरोध छात्रसंघ एबीवीपी में शामिल

76e37f4c-8005-4713-aac7-3a4c6fd5d5c0बाड़मेर
श्रीमती धापूदेवी मेमोरियल महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2016-17 मे निर्विरोध चुने गये छात्रसंघ पैनल ने बुधवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् को समर्थन देकर सदस्यता ग्रहण की।
एसडीएम कॉलेज के प्राचार्य मुकेष व्यास ने बताया कि 26 अगस्त को छात्रसंघ के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष चम्पतसिंह पुरोहित उपाध्यक्ष नरेन्द्र सुथार महासचिव हाजी खां नोहड़ी संयुक्त सचिव खेताराम कुमावत चुने गये।
माणक सुथार ने बताया कि चारों पदाधिकारियों का महाविद्यालय परिसर में चुनाव के बाद प्रथम आगमन पर छात्रों द्वारा माला पहनाकर मुंह मीठाकर स्वागत किया गया तथा छात्रसंघ पदाधिकारियों ने गुरूजनों का आषीर्वाद किया। तत्पष्चात् पूरी टीम व छात्रों की सभा रखी गई। जिसमें चम्पतसिह व हाजी खां ने छात्रों को सम्बोधित किया तथा जिला सहसंयोजक विजयसिह तारातरा एबीवीपी के इतिहास व कार्य पद्वति के बारे में बताया। एवं एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान नगर महाप्रमुख जगदीष राजपुरोहित, विद्यार्थी महासंघ के अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह लक्ष्मण बोथिया, केसरीमल, ईष्वरसिह, पुष्पेन्द्रंिसह गेनसिह, नरेन्द्र चौधरी, वीरसिंह आदि उपस्थित थे।

एमबीसी कॉलेज एबीवीपी विजयी प्रत्याषियों का हुआ स्वागत
fa8b63c3-5770-40df-a50c-cd769fdfc208एमबीसी कन्या महाविद्यालय बाड़मेर में छात्रसंघ चुनाव 2016-17 में एबीवीपी से जीते प्रत्याषियों का बुधवार महाविद्यालय प्रांगण में स्वागत हुआ। महाविद्यालय ईकाई अध्यक्ष डिम्पल सोनी ने बताया कि छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी से चुनाव लड़कर विजेता रही तीनों पदाधिकारियों उपाध्यक्ष रितुका चारण, महासचिव मोहनी सियोल, सहसचिव धापूकंवर का माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पष्चात् पदाधिकारियों व छात्राओ ने गुरूजनों का आषीर्वाद लिया गया। इस दौरान एबीवीपी अध्यक्ष पद से चुनाव लड़ी सोनू बोथरा, मोनिका डागा, नीलम राठौड़, तनुजा चारण, मोनिका जैन, अंकिता सिंघल, संगीता मेहता आदि छात्राएं उपस्थित रहे।

विजयसिह तारातरा
जिला सहसंयोजक
एबीवीपी बाड़मेर
8094965636

error: Content is protected !!