गणेश चतुर्थी पर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जावेगी

(फ़िरोज़ खान) सीसवाली 1 सितंबर । श्री टनाटन गणेश नवयुक मंडल द्वारा 5 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जावेगी । इसको लेकर मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी है । नवयुक मण्डल के अध्यक्ष दीपक सोनी व् कोसाध्यक्ष गिरिराज गौतम तथा उपाध्यक्ष प्रदीप आमेरिया ने बताया कि शोभयात्रा में गणेश, शिवलिंग, नरसिंह अवतार, माताजी, सरस्वती, राम लष्मन, कंकाली माता, राम बारात, आदि झांकिया शोभायात्रा में शामिल रहेगी । यह यात्रा श्री टनाटन गणेश दरबार से शुरू होकर श्री राम बाजार, रामदेव मौहल्ला, नसीब बाजार, प्रताप चौक, नाइयों का चौक, कुम्हारों के टेक होते वापस इसी मंदिर पर महाआरती के साथ विसर्जन होगा । उन्होंने बताया कि शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए समूचे मार्ग व् कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा ।

error: Content is protected !!