मारोठिया के नेतृत्व में प्राचार्य महोदय को मांगो का ज्ञापन

gca 1आज दिनाक 01 सिंतम्बर 2016 गुरूवार को सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में नव निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष हनीष मारोठिया के नेतृत्व में एनएसयुआई के कार्यकर्ताओ ने प्राचार्य महोदय को पाँच सूत्रिय मांगो का ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया गया की उक्त मांगो को यदी जल्द-जल्द पूरा नही किया गया तो छात्रसंघ व एनएसयुआई संगठन के द्वारा उग्र आदोलन किया जायेगा और तत्काल मांगो अगर नही माना तो महाविद्यालय बंद कराया जायेगा।
पाँच सूत्रिय मांगे
1. प्रथम वर्ष कला संकाय में नियमित विद्यार्थियों को जबरन ऐसे विषय आंवटित किए गए है जिन्हें विद्यार्थी ने कभी पढ़ा ही नही है। विद्यार्थियों को संस्कृत, राजस्थानी, संगीत और सिन्धी आदि विषय जबरन आंवटित किए गए है। जिससे विद्याार्थियों को पढ़ने में परेषानी हो रही है।
2. महाविद्यालय में सभी संकायो में नियमित कक्षाएँ नही लग पा रही है। जिससे गाँवो से आने वाले विद्यार्थियों को परेषानी हो रही है। ठण्ैबण् ;ठपवद्ध प्रथम वर्ष की कक्षाएँ नही लग रही है।
3. महाविद्यालय के द्वारा जो परिचय पत्र बनाये गए है वो घटिया किस्म के है, साथ ही परिचय पत्र में विद्यार्थियों की तस्वीर भी साफ दिखाई नही दे रही है। जिस भी फर्म को ठेका दिया गया है उसे पुनः परिचय पत्र बनाने के आदेष दिए जाए।
4. पार्चाय कक्ष के सामने छात्र-छात्राओं के लिए बगीचा बना है। परन्तु काॅलेज प्रषासन ने अपनी मन-मरजी से बगीचे में ताला लगा रखा है। छात्र-छात्राएं चाहते है कि बगीचे का ताला तुरन्त प्रभाव से खोला जाए।
5. महाविद्यालय में दो माह बीत जाने के बाद भी जलपान गृह शुरू नही हुआ है। जल्द से जल्द जलपान गृह शुरू किया जाए।

निम्न मांगो में से आई कार्ड व विषय परिवर्तन कि मांग को सही मानते हुए उप प्रार्चाय ने पत्र प्रेषित कर षिक्षा निदेषालय जयपुर को मामले की जानकारी दी।
ज्ञापन देने वालो में समा्रट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के छात्रसंघ अध्यक्ष हनीष मारोठिया, प्रदेष सचिव ईष्वर राजोरीया, नरेष सारवान, हरीष जोनवाल, षिवचरण, नितेष आर्यन, अबरार अहमद, मो रियाज़, नन्दु बन्ना, अरूण यदुवंषी, गजेन्द्र सिंह गहलोत, योगीता कुमावत, कल्पना लखन, नर्मिता यादव, काजल, पूजा, मानसी, मोहित राजोरिया, लोकेष, आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!