हाॅस्पिटैलिटी के क्षेत्रा में असीम रोजगार

अजमेर 19 सितम्बर। हाॅस्पिटैलिटी के क्षेत्रा में युवाओं के लिए असीम रोजगार की संभावनाए है। इसके लिए राजस्थान सरकार के कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा के प्रधानाचार्य ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आईटीईईएस सिंगापुर के सहयोग से सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर ट्यूरिज्म ट्रेनिंग सेन्टर की स्थापना अजमेर में की गई है। इसमें युवाओं को हाॅस्पिटैलिटी के क्षेत्रा में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदाान किया जाएगा। संस्थान के प्रथम सत्रा में ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म सर्विसेस, हाॅस्पिटैलिटी आॅपरेशन्स (फ्रन्ट आॅफिस), फूड एण्ड बेवरेज सर्विसेज, हाॅस्पिटैलिटी आॅपरेशन्स (हाउसकीपिंग) एवं वेस्टर्न कुल्नेरी आर्ट पाठ्यक्रमों के लिए अक्टूबर माह से प्रवेश आरम्भ होंगे। सभी पाठ्यक्रम के लिए न्यून्तम शैक्षिणक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण है। एक वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए 30 हजार का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसका 50 प्रतिशत भाग आरएसएलडीसी द्वारा वहन किया जाएगा। आशार्थी मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी परिसर उदयपुर स्थित पर्यटन भवन के फोन नम्बर 0294-2470062 अथवा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के दूरभाष नम्बर 0294-2490986 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!