बाघसूरी राशन की दुकान का प्राधिकार निलम्बित

अजमेर 05 अक्टूबर। उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान 20 सितम्बर को बिना सूचना बाघसूरी की उचित मूल्य की दुकान बन्द पायी जाने के कारण उसका प्राधिकार पत्रा निलम्बित किया गया है।
जिला रसद अधिकारी दीप्ती शर्मा ने बताया कि 20 सितम्बर को नसीराबाद प्रर्वतन निरीक्षक हेमन्त कुमार आर्य द्वारा निरीक्षण के वक्त बिना पूर्व सूचना के चन्द्र प्रकाश जैन के नाम से जारी उचित मूल्य की दुकान बन्द पायी गई। इस कारण डीलर चन्द्र प्रकाश जैन को जारी प्राधिकार पत्रा निलम्बित किया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में बाघसूरी के लिए राशन सामग्री वितरण नांदला के डीलर प्रकाश के माध्यम से किया जाएगा।

अमृता हाट बाजार की तैयारी बैठक 7 अक्टूबर को
अजमेर 05 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल की अध्यक्षता में अजमेर संभाग मुख्यालय पर वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में अमृता हाट के आयोजन के संबंध में बैठक शुक्रवार 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे संभागीय आयुक्त सभागार में आयोजित होगी।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के.शर्मा ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संभाग स्तर पर अमृता हाट आयोजन 22 से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारी, सक्रिय स्वयं सहायता समूहों की अधिकाधिक भागीदारी, अन्तर विभागीय समन्वय, स्थानीय संस्थाओं का सहयोग लेने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित होगी।

भू प्रबंध विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 21 व 22 अक्टूबर को पुष्कर मेला ग्राउंड में
अजमेर 05 अक्टूबर। भू प्रबंध अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में 21वीं राज्य स्तरीय भू प्रबंध विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016 का आयोजन 21 व 22 अक्टूबर को मेला ग्राउंड पुष्कर में आयोजित होगी।
भू प्रबंध अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ 21 अक्अूबर को प्रातः 9 बजे किया जाएगा। इसमें वाॅलीबाॅल सूटिंग एवं स्मेसिंग, फूटबाॅल, केरम सिंगल एवं डबल, शतरंज, एथेलेटिक्स 100,200 तथा 100 मीटर रिले रेस, कब्बड्डी, भाला फैंक, गोला फैंक, तस्तरी फैंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद तथा रस्साकसी का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान समस्त खेल लाॅग आउट पद्धति से प्रचलित नियमों के अनुसार खेले जाएंगे। खेल समाप्ति के आधा घण्टे तक प्रोटेस्ट फीस 200 रूपए के साथ प्रोटेस्ट किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य के समस्त भू प्रबंध अधिकारी कार्यालयों एवं भू प्रबंध आयुक्त कार्यालय के इच्छुक खिलाड़ी कार्मिक खेल में भाग लेने की सूचना 18 अक्टूबर तक भू प्रबंध अधिकारी कार्यालय अजमेर में भिजवा सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमे 20 अक्टूबर को सायं 7 बजे तक गौतम आश्रम पुष्कर पहुंचेगी। प्रतियोगिता के खेल संयोजक अरूण गर्ग तथा सह संयोजक शम्भू सिंह राव है।

बांधों में पानी की स्थिति
अजमेर 05 अक्टूबर। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13, फाॅयसागर में 8.4, रामसर में 4.3, शिवसागर न्यारा में 12.2, पुष्कर में 7, मकरेड़ा में 5.5, अजगरा में 6.3, ताज सरोवर में 12.9, मदन सरोवर में 9.5, मुण्डोती में 2.60, पारा प्रथम में 8.7, पारा द्वितीय में 5.4, लसाड़िया में 3.90, वसुन्दनी में 3.16, नाहर सागर पीपलाज में 2.95, लोरडी सागर मे 1.5, नारायण सागर खारी में 2.11, देह सागर बड़ली में 10.11, न्यू बरोल में 7 तथा मान सागर जोताया में 1.1 फीट पानी है।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 05 अक्टूबर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 476, श्रीनगर में 279, गेगल में 215, पुष्कर में 448, गोविन्दगढ़ मे 275, बूढ़ा पुष्कर 474, नसीराबाद में 698, पीसांगन में 613, मांगलियावास में 678, किशनगढ़ में 444, बांदरसिदरी में 500, रूपनगढ़ में 482.3, अरांई में 669, ब्यावर में 568, जवाजा में 246, टाडगढ़ में 749, सरवाड़ में 728, सरवाड़ पुलिस थाना में 724, केकड़ी में 550.5, सांवर में 478, भिनाय में 780, मसूदा में 590, विजयनगर में 722 तथा नारायणसागर में 592 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 540.75 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

प्रेस नोट
अजमेर 05 अक्टूबर। निदेशालय पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 1 अप्रेल 08 से 30 जून 13 की अवधि में अजमेर जिले के सेवानिवृत सिविल पेंशनर्स को उनके परिचय पत्रा कोषालय के माध्यम से तैयार करा वितरण किया जाना है। इस हेतु कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।
जैसा कि पूर्व में सूचित किया जा चुका है ऐसे पेंशनर्स जिन्होंने मेडिकल डायरी बनवाई है उन्हें परिचय पत्रा हेतु निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन पत्रा, पी.पी.ओ. की प्रति एवं फोटो सहित दिनांक 15 अक्टूबर 2016 तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें ताकि उनके परिचय पत्रा बनवाए जा सके। इस हेतु आवेदन पत्रा कोषालय अजमेर से प्राप्त किए जा सकते है।

error: Content is protected !!