वाट्सअप ग्रुप की पहल पर कवराज को मिली आर्थिक सहायता

सर्पदंष पीड़ित को दी 21000 हजार रूपये की सहायता
img-20161003-wa0029बाड़मेर 05.10.2016
ग्राम पंचायत गरल निवासी कवराज पुत्र स्व. सताराम सियोल को कुछ दिन पूर्व एक जहरीले सर्प के काटने के बाद इलाज के लिये पैसे नहीं थे उसने अपने रिष्तेदारों से उधार लेकर के अपना इलाज करवाया उसके बाद में रिष्तेदारों से इलाज के लिये गये पैसे वापस चुकाने की चिंता सताने लगी तो कवराज की आर्थिक सहायता के लिए एक वाट्सअप ग्रुप ग्राम पंचायत गरल व लायन्स क्लब मालाणी के द्वारा 21000 हजार रूप्ये देकर कवराज की मदद की गई। दरअसल ग्राम पंचायत गरल निवासी कवराज के पिता का छाया बचपन से ही उठ गया था। कवराज पर आये इस संकट पर वाट्सअप ग्रुप ने मदद के साथ साथ आमजन में सोसियल साईट के सही उपयोग करने का संदेष भी दिया। ग्रुप सदस्यों ने कवराज की माता जमना देवी को 21000 रूप्ये की आर्थिक सहायता देते हुए कहा कि इलाज के अभाव में किसी भी जान नहीं जाये इसको लेकर के ग्रुप सदस्य आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य करता रहेगा। इस दौरान सरपंच पति विषनाराम बेनिवाल, उप सरपंच भीखाराम, अचलाराम बेनिवाल, डॉ. मूलचंद पोटलिया, ठाकराराम जाखड़, दीपाराम चौधरी, तेजाराम हुड्डा, गोविन्द चौधरी उपस्थित रहे।

ठाकराराम जाखड़
ग्रुप एडमिन

error: Content is protected !!