जल स्वावलम्बन अभियान का द्वितीय चरण कल से

ग्रामीण क्षेत्रा का मुख्य समारोह कल रलावता ग्राम मेें, शहरी क्षेत्रा का आयोजन होगा सावित्राी काॅलेज में
सभी विधायक भी अपने अपने क्षेत्रों में करेंगे अभियान की शुरूआत
अजमेर, 8 दिसम्बर। ़मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का दूसरा चरण कल से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हो जाएंगा। सभी जगह संत और जनप्रतिनिधि अभियान की शुरूआत करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रा का मुख्य कार्यक्रम किशनगढ के पास रलावता गांव में होगा जबकि शहरी क्षेत्रा का मुख्य समारोह अजमेर में सावित्राी कन्या महाविद्यालय में होगा । इन सभी कार्यों मंे विभिन्न संगठनों द्वारा श्रमदान भी किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रा में जल स्वावलम्बन अभियान का मुख्य समारोह कल प्रातः 9बजे किशनगढ के पास रलावता ग्राम में आयोजित होगा। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवरलाल जाट, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया सहित अन्य विधायक एवं जनप्रतिनिधि यहां निम्बार्क पीठ के युवाचार्य श्री श्याम शरण देव के साथ अभियान की शुरूआत करेंगे। यहां विभिन्न संगठनों द्वारा श्रमदान भी किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 12.25 पर अशोक उद्यान स्थित नाचन बावड़ी एवं दोपहर एक बजे राजकीय कन्या सावित्राी महाविद्यालय में शहरी क्षेत्रा का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवरलाल जाट, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत तथा उप महापौर श्री सम्पत सांखला आदि अतिथि होंगे। जिले के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान की शुरूआत करेंगे।
यह रहेगा सांसद एवं विधायकों का कार्यक्रम
राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट कल किशनगढ़ के पास रलावता एवं पंचायत समिति भिनाय के करांटी गांव में अभियान की शुरूआत करेंगे। इसी तरह संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत पुष्कर के श्रीनगर पंचायत समिति के ग्राम अरड़का में अभियान की शुरूआत करेंगे। इसी प्रकार किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी किशनगढ के रलावता एवं चैसला गांव में तथा विधायक श्री शंकर सिंह रावत ब्यावर के पंचायत समिति जवाजा के बामनहेड़ा, टाटगढ़, गुज्जरगम्मा, लूनेता, मालतों की बेर, दुधालेश्वर, माथुवाड़ा, नाड़ा, मेंडिया, गणेशपुरा, बाघमाल, देवल फतेहपुरा गांवों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के शुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसी प्रकार केकड़ी विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम केकड़ी के इन्द्रपुरा, खवास , शेषपुरा, गुलगांव, पंचायत समिति सरवाड़ के फतेहगढ़ में अभियान की शुरूआत करेंगे। इसी तरह मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा मसूदा के गांव लक्ष्मीपुरा में अभियान की शुरूआत करेंगी।

जिले के 108 गांवों में चलेगा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का द्वितीय चरण
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में 9 पंचायत समितियों के 45 ग्राम पंचायतों के 108 गांवों का चयन किया गया है । अभियान में चयनित सभी ग्राम पंचायतों में योजना के बारे में जानकारी देने व उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार की सभी गतिविधियां राज्य सरकार के निर्देशानुसार सम्पादित करा ली गयी है। लोक कलाकारों, कठपुतली कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा ग्रामीणों को मनोरंजक तरीके से अभियान हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिले में 3798 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिनकी लागत लगभग 46.84 करोड़ है ।
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान प्रथम चरण
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का प्रथम चरण 27 जनवरी 2016 से प्रारम्भ हुआ था । जिसके अन्तर्गत 9 पंचायत समितियों के 43 ग्राम पंचायतों के 108 गांवों में अभियान की शुरूआत की गई थी । सहभागी विभाग कृषि, उद्यान, वन,जल संसाधान, पंचायतीराज, मनरेगा के कुल 4744 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी जिसमें से 4476 कार्य पूर्ण कराए जा चुके है। अभियान के दौरान सहभागी विभागों के द्वारा 1086 जल संरचनाओं पर एक लाख 21 हजार 385 पौधे रोपित किए गए। अभियान के दौरान जल संरक्षण ढ़ाचों से क्षेत्रा के भूजल में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है तथा जिले खरीफ की बुवाई का क्षेत्राफल 2 प्रतिशत तक बढ़ा है, कुंओं के जल स्तर की वृद्धि से रवि की बुवई के क्षेत्राफल में अच्छी वृद्धि होगी।

बारावफात पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 8 दिसम्बर। आगामी 12 दिसम्बर सोमवार को अजमेर जिले में बारावफात पर्व पर कानून व्यवस्था एवं शान्ति बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर में अन्दरकोट ढाई दिन का झोपड़ा से सुभाष उद्यान (जुलूस के पीछे) के लिए अजमेर के उप जिला मजिस्ट्रेट जय प्रकाश नारायण कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे। जबकि अन्दरकोट से सुभाष उद्यान (जुलूस से आगे) के लिए राजस्व मण्डल के तहसीलदार हरेन्द्र सिंह चैहान को, अजमेर ग्रामीण उपखण्ड क्षेत्रा के लिए तहसीलदार अजमेर को, ब्यावर, केकड़ी, किशनगढ़, नसीराबाद, मसूदा, भिनाय, सरवाड़, पीसांगन तथा पुष्कर उपखण्ड के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे। इसी प्रकार रूपनगढ़ उपखण्ड में तहसीलदार रूपनगढ़ तथा टाटगढ़ उपखण्ड के लिए तहसीलदार टाटगढ़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया है। अजमेर शहर में कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर होंगे।

निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर सोमवार से
अजमेर, 8 दिसम्बर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर द्वारा जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से 9 से 16 जनवरी तक यूरोलाॅजी विभाग में निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक चिकित्सालय संघ अधीक्षक ने यह जानकारी दी।

जिला आयोजना समिति की बैठक 15 को
अजमेर, 8 दिसम्बर। जिला आयोजना समिति की बैठक आगामी 15 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि बैठक में जिला वार्षिक योजना वर्ष 2016-17 के निर्माण पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में वार्षिक योजना की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

error: Content is protected !!