80 लाख बालक-बालिकाओं का डाटा होगा आॅनलाईन

विद्यालय डाटा आॅनलाईन की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2017

अजमेर 20 दिसम्बर। राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राइवेट स्कूल पोर्टल www.rte.raj.nic.in पर प्रदेष में संचालित राज्य के गैर सरकारी एवं अन्य विद्यालयों के डाटा आॅनलाईन किए जाने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2017 कर दी गई है।
षिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य के गैर सरकारी एवं अन्य 37 हजार विद्यालयों के लगभग 80 लाख बालक-बालिकाओं का डाटा आॅनलाईन चूंकि वृहद कार्य है, विद्यालयों द्वारा इस संबंध में अंतिम तिथि बढ़ाने जाने का आग्रह किया गया था। इसे स्वीकार करते हुए अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। उन्होंने विद्यालय संचालकों, प्राचार्यों का आह्वान किया है कि वे इस तिथि तक आवष्यक रूप से अपने डाटा आॅनलाईन करा दें।
उन्होंने बताया कि स्कूल षिक्षा विभाग (सामान्य षिक्षा) एवं संस्कृत षिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त समस्त गैर-सरकारी विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक विद्यालय, मिलिट्री स्कूल्स, मदरसा व अन्य सभी विद्यालयों में पढ़ रहे बालक-बालिकाओं का डाटा आॅनलाइन करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

error: Content is protected !!