मौसमी बीमारियों के नियंत्रण पर पूरी तरह निगरानी रखें

अजमेर। अतिरिक्त कलक्टर मोहम्मद हनीफ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं चिकित्सकों से कहा है कि वे उनके क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण पर पूरी निगरानी रखे और पीने के पानी के नमूने लेकर उनकी जांच करायें।
हनीफ उनके कक्ष में बिजली, पानी, चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की साप्ताहिक बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्षा के पश्चात अब कई क्षेत्रों से मौसमी बीमारियों के होने की सूचनाएं मिलने लगी है इसलिए क्षेत्र के चिकित्सक पूरी तरह से चौकन्ने व संवेदनशील रहकर कार्य करे उनकी सक्रियता से मौसमी बीमारियों फैलने पर पूरा अंकुश रहेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचन्दानी ने जिले में की गई चिकित्सा व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि जिले के दूरदराज के इलाके में विभिन्न चिकित्साओं से युक्त सात चल चिकित्सा वाहन कार्य कर रहे है।
बैठक में पशु चिकित्सा, बिजली, पानी, कृषि संबंधी व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई।

error: Content is protected !!