अजमेर, 28 दिसम्बर। वित्तीय वर्ष 2017-18 में सेवानिवृत होने वाले राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपना स्वत्व दावा ऑनलाइन करना होगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमति रेखा शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी आगामी एक अप्रेल को परिपक्व हो रही है। अगले वर्ष सेवानिवृत होने वाले जिले के समस्त कार्मिकों को आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से अपना स्वत्व दावा एसआईपीएफ विभाग को ऑनलाइन प्रेषित करना होगा। प्राप्त दावों का एक अप्रेल से पूर्व निस्तारण किया जायेगा। इसके पश्चात् प्राप्त प्रकरणों पर विभाग द्वारा बोनस एवं ब्याज देय नहीं होगा।
ओद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को
अजमेर, 28 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री सी.बी. नवल ने दी।