कम उपलब्धि के लिए तीन ब्लॉक सीएमएचओ को नोटिस

अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने 11 जुलाई से जिले में चल रहे विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में आयोजित विशेष नसबंदी शिविरों में नगण्य उपलब्धि के लिए तीन ब्लॉक सीएमएचओ को कारण बताओ नोटिस देने और इनके विरूद्घ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
जिला कलक्टर ने अपने कक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अंराई, भिनाय व केकड़ी के ब्लॉक सीएमएचओ के विरूद्घ कार्यवाही करने को कहा है । उन्होंने विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में होने वाले नसबंदी ऑपरेशन की समीक्षा की और नाराजगी व्यक्त की कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पखवाड़े में प्रतिदिन 268 नसबंदी ऑपरेशन कराने के लक्ष्य निर्धारित करने के विपरीत अजमेर जिले में दो दिनों में 11 व 12 जुलाई तक मात्र 89 ऑपरेशन हुए हैं । उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये शिविरों की प्रगति की समीक्षा की तो जानकारी मिली कि भिनाय व केकड़ी में आयोजित विशेष शिविर में मात्र दो-दो नसबंदी आपरेशन हुए हैं तथा अंराई क्षेत्र में आयोजित शिविर में एक भी नसबंदी ऑपरेशन नहीं हुआ हैं । इसके लिए उन्होंने ब्लाक सीएमएचओ को जिम्मेदार मानते हुए इनके विरूद्घ कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्षमण हरचंदानी को दिये और कहा कि इन्हें तत्काल कारण बताओ नोटिस दिया जाये।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी पूरी तरह से सतर्क व सजग रहकर इस पखवाड़े में आयोजित शिविरों की पूरी निगरानी करने को कहा । उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ब्लॉक सीएमएचओ अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं की लगातार बैठक लें, जनमंगल जोड़ों से संपर्क करें और अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नसबंदी ऑपरेशन करायें । इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी भी अपने क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर शिविर में उपलब्धि हांसिल करें ।
जिला कलक्टर ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों को भी दूरभाष पर निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र में लगने वाले नसबंदी शिविरों पर निगरानी रखें। सभी चिकित्सक व अन्य चिकित्साकर्मियों को सक्रिय कर नसबंदी के लक्ष्य हांसिल करें ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्षमण हरचंदानी व डीपीएम श्री एस.के.सिंह ने बताया कि 11 जुलाई से चल रहे पखवाड़े में 156 नसबंदी शिविर लगाये जा रहे हैं जिनमें 36 ग्रामीण व 120 शहरी क्षेत्र में है । इस पखवाड़े के लिए जिले को 3758 नसबंदी का लक्ष्य विभाग द्वारा दिया गया है और प्रतिदिन शिविर में 268 ऑपरेशन कराने का लक्ष्य है । 11 एवं 12 जुलाई दो दिनों में 89 नसबंदी ऑपरेशन हुए हैं । उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले का इस वर्ष का 26 हजार 254 नसबंदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

error: Content is protected !!