नया बाजार पशु चिकित्सालय में बनेगी बहुमंजिला पार्किंग

नगर निगम, एडीए एवं पशुपालन विभाग में एमओयू सम्पन्न
शहर में ट्रैफिक व पार्किंग की सालों पुरानी समस्या का होगा समाधान
अजमेर, 7 जनवरी। अजमेर शहर के व्यस्ततम नया बाजार क्षेत्रा में यातायात एवं पार्किंग समस्या के समाधान का रास्ता आखिर साफ हो गया। शनिवार को कलक्ट्रेट में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं पशुपालन विभाग में एमओयू सम्पन्न हुआ। पशुपालन विभाग शीघ्र इस भवन को खाली करेगा, नगर निगम द्वारा यहां पार्किंग बनाई जाएगी तथा अजमेर विकास प्राधिकरण शास्त्राी नगर स्थित कुक्कुट शाला में नया पशु चिकित्सालय भवन बना कर देगा।

कलेक्ट्रेट के सभागार में आज प्रातः शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा तथा जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। नगर निगम की ओर से सीईओ श्री प्रियवृत पंड्या, अजमेर विकास प्राधिकरण से सचिव श्री उज्जवल राठौड़ एवं पशुपालन विभाग से अतिरिक्त निदेशक(क्षेत्रा) श्री जी.एल.मीणा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने बताया कि सालों से इस समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे थे। पशुपालन विभाग का पशु चिकित्सालय शास्त्राी स्थित कुक्कुटशाला परिसर में स्थानांतरिक किया जाएगा। यहां शीघ्र नया भवन बनाया जाएगा। नया बाजार में मल्टी स्टोरी पार्किंग और मार्केट बनने से इस क्षेत्रा में ट्रेफिक जाम व पार्किंग की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा 6819.59 वर्गमीटर का बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय खाली किया जाएगा। नगर निगम द्वारा एडीए को राशि उपलब्ध कराई जाएगी जिससे शास्त्राी नगर में भवन निर्माण होगा।

error: Content is protected !!