चैपाटी से जयपुर घाट तक निकाली साईकिल रैली

शासन, पुलिस एवं नागरिकों ने दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

7-1zअजमेर, 07 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की पहल पर प्रशासन, पुलिस एवं नागरिकों ने स्वस्थ जीवन का संदेश देने के लिए आनासागर स्थित चैपाटी से पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट तक साईकिल रैली निकाली। रैली में महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती मालिनी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप बल्लग्गन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अपना अजमेर संस्थान के श्री कंवल प्रकाश किशनानी, सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों सहित 51 नागरिकों ने साईकिल द्वारा जयपुर घाट तक की यात्रा पूरी की।
साईकिल रैली के समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार सैंगवा ने बताया कि रैली सुबह साढ़े 6 बजे आनसागर चैपाटी स्थित साईकिल स्टैण्ड से आरम्भ हुई। जो रीजनल काॅलेज, नौसर घाटी, लीला सेवड़ी होते हुए पुष्कर पहंुची पुष्कर में जयपुर घाट पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, पार्षद अरूण पाराशर एवं अन्य जन प्रतिनिधियों, पुरोहितों ने रैली का भव्य स्वागत किया। जयपुर घाट पर सबसे पहले पहुंचने वाले जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल थे।
युगवीर सबसे आगे
कक्षा दो का विद्यार्थी युगवीर अपनी प्यारी सी साईकिल के साथ सबसे आगे रहा । युगवीर ने लम्बे समय तक रैली में सबसे तेज गति से साईकिल चलाते हुए अपनी बढ़त बनाए रखी।

error: Content is protected !!