10/- के सिक्के बंद करने की मांग की

अजमेर 08/01/2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को पत्र लिखकर 10/- के सिक्के बंद करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि भेजे गये पत्र में 10/- के सिक्के लेने और देने में जब आम जनता ख़ुश ही नहीं है तो ऐसी मुद्रा को चलन से बाहर कर देना चाहिए और तत्काल बंद कर देना चाहिए | जहाँ एक और बैंकों की ओर से सिक्कों की थैलियाँ जनता को थमाई जा रही है वही बैंक वापिस सिक्के जमा करने से गुरेज कर रहे हैं | यही हाल व्यापारियों व ग्राहकों का है, ग्राहक सिक्के देना चाहता है परन्तु दुकानदार लेना नहीं चाहता है ऐसे में जनता के पास भारी मात्र में सिक्के इकट्ठे हो रहे है ऐसे में ग्राहक, दुकानदार व आम आदमी सभी 10/- के सिक्कों से परेशान हैं | पत्र में यह भी बताया कि जब 10/- का नोट पहले से प्रचलन में है तो सिक्के निकालने का क्या औचित्य है, जनता को 10/- के सिक्के को रखने और कैरी करने और उसका भण्डारण करने में भारी परेशानी हो रही है इसलिए ऐसी मुद्रा के प्रचलन पर रोक लगाने की मांग की है | इसके अतिरिक्त आम जनता पर क़ानून का डंडा भी रहता है | आम आदमी अगर सिक्के लेने से मना करता है तो उस पर लीगल टेंडर एक्ट के तहत भारतीय मुद्रा के अपमान करने का भी आरोप लगाया जाता है और उसे मुकदमें में फंसने का भी भय सताता है इसलिए आम जनता की परेशानी को देखते हुए 10 /- रूपये के सिक्के को बंद करने की अत्यंत आवश्यकता है |
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल सहित राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, दिनेश के शर्मा, एम. अकबर, मो. हनीफ अंसारी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, में.माणकचंद जैन, राकेश सोनी आदि हैं |
विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)

error: Content is protected !!