अजमेर 10 फरवरी 2017। सिख पंथ के 10वें गुरु गोविंद सिंह साहेब के 350वें प्रकाशोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्भुत त्याग, बलिदान और योगदान को राष्ट्र जागरण के निमित्त जन-जन तक पहुंचाने हेतु डॉ. हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास और श्री माधव स्मृति सेवा प्रन्यास, अजमेर के सयुंक्त तत्वावधान में दिनांक 11 फरवरी, 2017 को सायं 5 बजे जवाहर रंगमंच में एक ‘‘प्रबुद्धजन संगोष्ठी’’ का आयोजन किया जायेगा।
डॉ. हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास के निरंजन शर्मा ने बताया कि सिख पंथ के 10वें गुरु श्री गोविंद सिंह जी द्वारा संपूर्ण राष्ट्र को विदेशी आक्रांताओं से मुक्त कराने हेतु सामाजिक समरसता की दृढ आधारशिला पर खालसा तैयार कर उनके अप्रतिम बलिदान और अविस्मरणीय योगदान हेतु उनकी 350वीं जयंती को ‘‘प्रकाशोत्सव’’ के रूप में मनाने एवं समाज जागरण हेतु आयोजित इस प्रबुद्ध जन संगोष्ठी के मुख्यवक्ता प्रख्यात चिंतक, लेखक और विद्वान श्री हनुमान सिंह राठौड़ होंगे।
जवाहर रंगमंच पर आयोज्य इस भव्य आयोजन में सभी मत संप्रदायों के प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
(निरंजन शर्मा)
डॉ. हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास
मो.नं.: 98280171560