अजमेर 5 अप्रेल 2017। भारतीय सिन्धु सभा की ओर से सिन्धी भाषा की मान्यता (10 अप्रेल 1967) के 50 वर्ष होने के उपलक्ष में स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम के शुभारम्भ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी 9 अप्रेल को अजयनगर स्थित स्वामी ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में आयोजित की जायेगी।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वामी स्वरूपदास उदासीन अपने आर्शीवचन देगें।
गोष्ठी के मुख्य वक्ता महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के निर्देशक सिन्धु शोध पीठ के डॉ. लक्ष्मी ठकुर एवं वक्ता सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता (सिन्धी) डॉ. परमेश्वरी पमनाणी व ग्लोबल कॉलेज के निदेशक श्री ईश्वर ठाराणी होगें। इस अवसर पर स्वागताध्यक्ष सिन्धी शिक्षा समिति के अध्यक्ष भग्वान कलवाणी रहेगें।
महानगर अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि संगोष्ठी में सिन्धी भाषा लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करने के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और शोध कार्य की प्रेरणा पर भी चर्चा होगी।
(महेश टेकचंदाणी)
मंत्री,
मो. 9413691477