1513 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे

अजमेर 24 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार को आयोजित विशेष पट्टा अभियान के अन्तर्गत में जिले की आठ पंचायत समितियों की 12 ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 1513 पट्टाहीन पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पट्टा अभियान शिविर के पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत सथाना में 110 एवं शिखरानी में 72, पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत बामनहेड़ा में 111 एवं सुरडिया में 102, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत बान्दनवाड़ा में 54 एवं कुम्हारिया में 109 , पंचायत समिति अंराई की ग्राम पंचायत आकोडियां में 205 पंचायत समिति सिलोरा की ग्राम पंचायत रलावता में 104, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत पगारा में 110, , पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत भगवानपुरा में 164, पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत भंराई में 165 एवं खवास में 207 पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित करते हुए राहत प्रदान की गयी है।

error: Content is protected !!