प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक संपन्न

menar-newsमेनार।
ज्ञान ज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 को लेकर के बैठक का आयोजन सोमवार को निकटवर्ती डबोक स्थित ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान कार्यालय पर की गयी। संस्थान के निर्देशक राहुल मेघवाल ने बताया कि बैठक में आगामी 1 मई को आयोजित होने वाली प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर के रुपरेखा तैयार की गई ।
साथ ही 551 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के सम्मान के साथ 51 प्रिंसिपल एवं 51 शिक्षकों की विवरणिका भी तैयार की गई। इसी साथ में ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में अमूल्य योगदान निभाने वाले उनके अभिभावको का सम्मान समारोह का अभी विचार रखा गया जिसमें आयोजक टीम ने हामी भरी। मेघवाल ने बताया कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने एवं शिक्षा की महत्ता की ज्योत जलाने के लिए क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल की जा रही है। बैठक में विनोद वैष्णव प्रिंस क्लासेज ,संजय मेघधरा मेनार, सुरेश वैष्णव , लोकेश लोहार ,महेश पालीवाल, भैरुलाल मेड़ता ,मुकेश जणवा ,गजेंद्र सिंह सांकला, पुष्कर कीर संगीता मेघवाल, कैलाश पूर्णिमा सहित पूरी टीम के सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!