न्याय आपके द्वार में 3 हजार 789 प्रकरणों का निस्तारण

अजमेर, 12 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले में 3 हजार 789 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन स्तर पर 9 प्रकरण निस्तारित किए गए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी स्तर 171 प्रकरण निस्तारित किए गए। ब्यावर के तारागढ़ में खाता दुरूस्ती के 18, विभाजन के 2, खातेदारी घोषणा के 3, पत्थर गढ़ी एवं अन्य एक-एक, केकड़ी के जूनिया में खाता दुरूस्ती के 56, विभाजन एवं इजराय के 2-2, खातेदारी घोषणा के 8, स्थायी निषेधाज्ञा के एक, रास्ते के 7, अन्य 3, किशनगढ़ के बांदरसिंदी में खाता दुरूस्ती के 49, विभाजन के 3, खातेदारी घोषणा, स्थायी निषेधाज्ञा एवं पत्थर गढ़ी के 2 -2, नामांतरण का एक, इजराय के 14, अन्य 29, नसीराबाद के झडवासा में खाता दुरूस्ती के 12, विभाजन, खातेदारी घोषणा के 2-2, रास्ते एवं अन्य एक-एक, पीसांगन के केसरपुरा में खाता दुरूस्ती के 9, विभाजन एवं अन्य 5-5, रास्ते के एक तथा भिनाय में पत्थर गढ़ी के 2, खाता दुरूस्ती, नामांतरण, इजराय, रास्ता के एक-एक प्रकरण निस्तारित किए गए।
इसी प्रकार तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार स्तर पर ब्यावर के तारागढ़ में नामंातरण के 18, सीमाज्ञान के 13, नकले 54, अन्य 28, केकड़ी के जूनिया में नामांतरण के 259, खाता दुरूस्ती के 862, खाता विभाजन 26, सीमाज्ञान 5, गैर खातेदारी से खातेदारी के 4, धारा 251 के 2, नकले 186, अन्य 57, किशनगढ़ के बांदसिंदरी में नामांतरण के 120, खाता दुरूस्ती के 35, खाता विभाजन के 19, सीमा ज्ञान के 16, धारा 251 के एक, राजस्व नकले 518, अन्य 889, नसीराबाद के झडवासा में नामांतरण के 48, खाता विभाजन के एक, सीमाज्ञान के 5, राजस्व नकले 105, अन्य 56, पीसांगन के केसरपुरा में नामांतरण के 34, खाता दुरूस्ती के 15, खाता विभाजन, सीमाज्ञान के 5-5, राजस्व नकले 89 अन्य 18, भिनाय में नामांतरण के 43, खाता दुरूस्ती, धारा 251 के एक-एक, खाता विभाजन के 6, सीमाज्ञान के 2, राजस्व नकले 39 प्रकरण निस्तारित किए गए।

error: Content is protected !!