अजमेर जिले में बाल फिल्म उत्सव प्रारंभ

अजमेर। बाल चित्र समिति भारत के तत्वावधान में अजमेर जिले में आज से बाल फिल्म उत्सव प्रारंभ हो गया जो आगामी 20 अक्टूबर तक चलेगा। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने इस उत्सव के आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द नेन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
नेन ने बताया कि आज अजमेर शहर में मृदंग, प्लाजा व मैजेस्टिक टाकीज तथा नसीराबाद के लक्ष्मी टाकीज में क्रमश: भागो भूत, माली, छू लेंगे आकाश तथा लाडली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि 9 से 20 अक्टूबर तक प्रात: 8.30 बजे से एक शो में मृदंग में भागो भूत, प्लाजा में माली, न्यू मैजेस्टिक अजमेर में छू लेंगे आकाश तथा लक्ष्मी टाकीज नसीराबाद में लाडली फिल्म का ही प्रदर्शन होगा । 13, 14 व 16अक्टूबर को अवकाश के दिन फिल्म प्रदर्शन नहीं होंगे ।
आज राजेन्द्र व सूर्यदेव शर्मा आर्य स्कूल के छात्रों ने फिल्म माली, द्रोपदी देवी बालिका उच्च माध्यमिक की छात्राओं ने छू लेंगे आकाश, आदर्शनगर स्कूल की बालिकाओं ने भागो भूत तथा व्यापारिक स्कूल नसीराबाद के छात्रों ने लाडली फिल्म का प्रदर्शन देखा। ब्यावर के राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैन गुरूकुल, शाहपुरा मौहल्ला, डिग्गी मौहल्ला, फतेहपुरिया दोयम, आदर्श विद्या मंदिर तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के लगभग 5 हजार छात्र-छात्राओं को एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से बाल फिल्में दिखाई गर्इं ।
9 अक्टूबर को प्रात: 8.30 बजे प्लाजा टाकीज में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाडग़ंज, जियालाल बालिका माध्यमिक विद्यालय, न्यू मैजेस्टिक में विरजानंद व ओसवाल स्कूल तथा मृदंग टाकीज में राजकीय माध्यमिक विद्यालय पीपल कुंआ एवं महात्मा गांधी स्कूल के छात्र-छात्राओं को बाल फिल्में दिखाई जायेंगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में कल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरबद खेड़ा, गोहाना, सरवीना, राजियावास, देवाता, बडकोचरा, पालड़ी, नून्द्री मालदेव एवं हंसवाहिनी शिक्षण संस्थान जवाजा में बाल फिल्म दिखाई जायेंगी।

error: Content is protected !!