जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

अजमेर 30 जून। वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फाॅयसागर रोड में जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय में कार्यक्रम के पश्चात वृक्षारोपण भी किया गया।
सहायक कलक्टर श्रीमती श्वेता यादव ने बताया कि वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के अन्तर्गत एक जुलाई से 15 जुलाई तक जिले की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में शिविर आयोजित किए जाएंगे। बीएलओ द्वारा 16 जुलाई से 31 जुलाई तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही वंचित मतदाताओं के आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे। इस अभियान में विशेष योग्यजनों को विशेष रूप से जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान 9 जुलाई एवं 23 जुलाई को मतदान केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक विशेष शिविर आयोजित करके नाम जोड़े जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चियनगंज प्रथम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फाॅयसागर द्वितीय तथा राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर तहसीलदार अदित्या सिंह, प्रधानाचार्य विनयप्रभा विजयवर्गिय उपस्थित थे।

error: Content is protected !!