बाल श्रम प्रतिकार व नशा मुक्ति पर कार्यक्रम का आयेाजन

30062017चाईल्ड लाईन संस्था अजमेर द्वारा रावण की बगीची केसरगंज में बाल श्रम प्रतिकार व नशा मुक्ति पर कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। जिसमें रावण की बगीची बस्ती, उर्सरी गेट और हरिजन बस्ती के बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती डिम्पल शर्मा थी जबकि अध्यक्षता अध्यक्षा नारीशाला अजमेर श्रीमती भारती श्रीवास्तव ने की। श्रीमती डिम्पल ने बच्चों को भविष्य में गलत आदतों की ओर न ध्यान देने और अपना ध्यान शिक्षा की ओर लगाने का कहा। उन्होने कहा कि बच्चे अल्प आयु में गुटखे, सिगरेट और शराब जैसी गलत आदतों से अपना भविष्य खराब कर लेते है इनको रोकना समाज के साथ ही माता पिता की भी जिम्मेदारी है। माता पिता अपने फायदे को ध्यान में रखते हुए बच्चों से भिक्षावृति व बाल श्रम भी कराते है जो कि कानूनन गलत है। बाल कल्याण समिति की सदस्य एडवोकेट मीनू अग्रवाल ने सभी को बच्चों व माता पिता को सम्बन्धित कानून के बारे में जानकारी दी। श्रीमती अनिता शर्मा सदस्य बाल कल्याण समिति ने सभी को भविष्य में इस कार्य को ना करने की शपथ दिलाई। अध्यक्षता कर रही श्रीमती भारती श्रीवास्तव, अध्यक्ष नारीशाला अजमेर ने सभी बच्चों व माता कों अपना भविष्य बनाने व शिक्षा की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया साथ ही चाईल्ड लाईन अजमेर सदस्यों द्वारा बच्चों को नुक्कड़ नाटक व पपेट शो द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर पार्षद रूची श्रीवास्तव, नानूराम, कुशाल, रामेश्वर, वनीता और अन्य सदस्य मौजूद थे।

डिम्पल शर्मा
अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अजमेर
मो. 9414046633

error: Content is protected !!