वल्र्ड मेंटल हैल्थ डे पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

अजमेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मनोचिकित्सा विभाग की ओर से आज वल्र्ड मेंटल हैल्थ डे पर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के मनोचिकित्सा विभाग में विशाल विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के सचिव श्री सुरेन्द्र पुरोहित ने मानसिक रोगियों व उनके रिश्तेदारों को मेंटल हैल्थ एक्ट 1987 के संबंध में कानूनी प्रावधानों और अधिकारों के बारे में जानकारी दी। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट जयबहादुर माथुर, जे.एल.एन. चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक चौधरी व डॉ. महेन्द्र जैन ने मानसिक रोगियों के अभिभावकों से अंधविश्वासों के चक्कर में नहीं पड़कर मानसिक रोगी का अस्पताल में इलाज कराने की हिदायत दी और कहा कि इससे तबीयत और ज्यादा खराब हो जाती है । इस बात को समझने की जरूरत है। ऐसे रोगी का अस्पताल में इलाज करायें। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मरीजों को फल वितरित किये गये और राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी विधिक साक्षारता शिविर आयोजित कर मेंटल हैल्थ एक्ट की जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!