महिलाओं को जॉब आधारित रोजगार सहप्रशिक्षण योजना

अजमेर। जिला उद्योग केन्द्र महिलाओं को जॉब आधारित रोजगार सहप्रशिक्षण योजना के अंतर्गत विभिन्न उद्योग व्यवसायों में पंजीकृत सहकारी समितियों, उद्योग संगठन, संस्था ट्रस्ट कंपनी के माध्यम से तीन माह का प्रशिक्षण देगा।
महाप्रबंधक वाई.एन.माथुर ने बताया कि 25 महिलाओं के समूहों को प्रशिक्षण देने के बाद डेढ़ हजार रूपये मूल्य का टूल किट दिया जायेगा। प्रशिक्षण देने वाली संस्था को 15 महिलाओं को दो वर्ष तक रोजगार उपलब्ध करवाना जरूरी होगा। इसमें एक महिला को अधिकतम 1250 रूपये प्रतिमाह का अनुदान जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से महिला के खाते में चैक द्वारा जमा कराया जायेगा।
प्रशिक्षण गारमेन्टेस, कसीदाकारी, बेग्ज, टॉयस, पेचवर्क, आरीतारी, मसाले, बांस की वस्तु, टाई-डाई, ज्वैलेरी, पोटरी, लकडीशिल्प, कढ़ाई- बुनाई, ड्रेस डिजाईनर आदि व्यवसायों का होगा। अधिक जानकारी जिला उद्योग केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है।

error: Content is protected !!