आदत बदलो देश बदलेगा नाटक का सफल मंचन हुआ

अजमेर भारत विकास परिषद द्वारा आज रेल्वे बीसीट के बाहर कचेरी रोड पर सड़क सुरक्षा प्रकल्प का शुभारम्भ अजमेर कलाकार संघ के कलाकारों द्वरा -आदत बदलो देश बदलेगा – नाटक का मंचन हुआ महेश वैश्णव के लेखन व् निर्देशन मे सयोजक गोपाल बंजारा के सहयोग से हास्य व्यंग पर आधारित नाटक मै जब शेयर शायरी से शुरुआत हुई तो लोगो ने ठहाके लगा कर नाटक का आनन्द उठाया तभी बाजार का दर्शय लगा तो लोग हैरान हो गये क्या सुंदर कलाकारों द्वारा बाजार बनाया गया और शहर मै रोडो ठेले वाले या खुले सामान बेचने वालो द्वारा अतिक्रमण करने पर यातायात बाधित होना सफेद लाइन का प्रयोग उसी समय यतायत पुलिस के रूप मै सिपाही और इस्पेक्टर के प्रवेश पर यातायात नियमो की जानकर देना सीट बेल्ट नही लगाने पर जुर्माना तेज गति से गाडी चलना हेलमेट नही लगाना वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करे वाहन कभी भी असुरक्षीत ढंग से न चलायें व् यातायात नियमो का पालन करना सम्बन्धी जानकारी दी गई तभी शराबी के आते ही वहाँ खड़े लोगो ने देखा की दो शराबी कैसे शराब के नशे मे गाड़ी चला कर लाते हँ उनके सवादों से सभी दर्शको ने आनन्द लिया और पुलिस ने जब धारा 185 व् अन्य शराबी को 60 धारा मे बन्द किया गाड़ी जब्त की ऐसी जानकारी भी नाटक के माध्य्म से दी नाटक मै मुख्य भूमिका गोपाल बंजारा महेश वैश्णव विजय गोयल शशिकांत शर्मा गोपाल क्रष्ण शर्मा धर्मराज यादव ने निभाऐ मुख़्य अथिति के रूप मै यातायात पुलिस की उपअधिक्षक प्रीति चौधरी ने भारत विकासपरिषद की जम के तारीफ की के इस प्रकार के प्रोग्राम से जनता मै सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान करना देश हित मै हँ कार्यकम की अध्यक्षता की वीरेंद्र राठौड़ ने बताया की रोड सिग्नल सड़क की भाषा होती हँ जी मूक होती हँ इनमे चाल मूमेंट होती हँ ड्राईवर द्वारा हाथ व् इंडीकेटर दिए जाना टेर्फिक पुलिस द्वारा दीये जाने वाले सिग्नल टेर्फिक लाईट द्वारा दीये जाने वाले सिग्नल रोड साईन यह मार्गदशक की तरह हँ जो सड़क पर लगे होते हँ ये तीन प्रकार के अलग अलग आकृति होती हँ व् अन्य जानकारी दी साथ ही यतायत पुलिस के बच्छराज सिंह ने हाथ के सिग्नल की जानकारी दी भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राधेशयम ने अभी का आभार व्यक्त किया संचालन दिलीप पारीक ने किया इस अवसर पर नवीन सोगानी सहित कई मौजूद थे। अंत में सभी सदस्य ने पेमपेल्ट बाटे व् लोगो को जागरूक किया।

error: Content is protected !!