बालिकाओ के भविष्य को सवारने के लिए रोजगार मेले की घोषणा की- भदेल

बालिकाओ व खिलाडी बालको को बाटे प्रमाण-पत्र
Criket (4)अजमेर, 9 जुलाई। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल तथा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के लघु उद्यमिता प्रबंध केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में 12 से 20 जून तक रामगंज स्थित आॅल सेंट गल्र्स स्कूल में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओ को आज वार्ड नं. 22 में न्यू गोविन्द नगर स्थित सुमन वाटिका में पर आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किए गए साथ ही पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को प्रमाण-पत्र बाटे गए।
इस अवसर श्रीमती भदेल ने कहां कि किसी भी कार्य को करने से पूर्व उसकी योजना, अनुशासन बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि बेटियो को सुबह के नाश्ते से लेकर दिन के भोजन तक सभी व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल पर करवाई गई थी। जिससे आने वाली बालिका को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे। इन्होनें बताया कि आने वाले समय में यदि इस तरह के कार्यक्रम को पुनः आयोजित किया जाता है तो हम उन बालिकाओ को भी साथ लेकर चलेगे जो इस बार किसी कारणवंश रिजेक्ट हो गई थी। श्रीमती भदेल ने कहां कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय, मुख्यमंत्री महोदय, के पद चिन्हो पर चलने वाले इस कौशल को आगे बढाया जाएगा।
इस अवसर पर श्री हरीश झामनानी, संदीप भार्गव, गिरधर शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, महामंत्री हितेश ढाबरिया, सम्पत भाटी, सीमा गोस्वामी दिलीप शर्मा, रविन्द्र जादौन, अशोक सैनी, बंटी सेन, मंयक जांगिड, संदीप गौयल, मंजू शर्मा, सत्यनारायण साहू, गायत्री सोनी, अनिता अन्ना आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रमाण पत्र लेने वाली बालिकाओ में नेहा प्रजापति, सृष्टि राजोरिया, अनामिका, गरिमा, भानुप्रिया, मिर्जा सिंह, संजू देवी जांगिड, खुशी सोमानी, प्रियांशी भारद्वाज, ममता गहलोत, मयूर मिश्रा, विशाल भाटी, अभिषेक, अमन प्रजापति, प्रभुप्रताप सिंह, प्रखर त्योगी, मुकेश कुमार शर्मा,विशाल, मिलन सिंह, आदि खिलाडी मौजूद थे।

error: Content is protected !!