केन्द्रीय विश्वविद्यालय में हथकरघा एवं युवा भारत पर जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को

अजमेर, 3 अगस्त। भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा किशनगढ़ स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय में हथकरघा एवं युवा भारत पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी श्री राजेश मीणा ने बताया कि हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने तथा युवाओं के मध्य लोकप्रिय करने के लिए भारत सरकार के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। किशनगढ़ के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सभागार में शुक्रवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के लिए गुरूवार को मेरे सपनों का भारत विषय पर पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय हथकरघा व्यवसाय से संबंधित फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। जयपुर के इंडियन इस्टीट्यूट आॅफ क्राफ्ट एण्ड डिजाईज कह निदेशक डाॅ. तुलिका गुप्ता के द्वारा हथकरघा व्यसाय के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय फैशन प्रोद्योगिकी संस्थान के शिखा गुप्ता एवं आकंाशा पारीक के द्वारा वस्त्रा निर्माण के क्षेत्रा में फैशन पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर श्री अरूण के. पुजारी एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।

error: Content is protected !!