स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजि

अजमेर, 14 अगस्त। जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को सांयकाल जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया।
सांस्कृतिक संध्या में अजमेर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रा- छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अजमेर शहर के रा.बा.उ.मा. विद्यालय फाॅयसागर, सावित्राी रा.बा.उ.मा. विद्यालय, एचकेएच, संस्कार पब्लिक स्कूल, सेंट स्टीवन, शुभदा स्पेशल स्कूल, सोफिया सी.सै. स्कूल, राजकीय बालिका श्रीनगर रोड, क्रिशियन गंज, केन्द्रीय, स्वामी सर्वानन्द विद्या मन्दिर, मीनू मनोविकास मन्दिर, संस्कृति द स्कूल, सेन्ट मेरीज काॅन्वेंट स्कूल, महाराजा अग्रसेन पाब्लिक स्कूल, राजकीय अंध विद्यालय आदर्श नगर के छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य आकर्षण वंदे मातरम मां तुझे सलाम, हमे इश्क है इस सर जमीं से, अजीमो शान शंहशाह, ओ माय फेन्ड गणेशा, एक तेरा नाम सांचा, भाग भाग रे फिरंगी, बना रे बागा में झुला, यहां हर कदम कदम पर, मौहे तु रंगते बसंती, सुनो गौर से दुनिया वालों, मुकुन्दम मुकुन्दम कुष्णा मुकुन्दम रहे। एचकेएच पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गंाधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन को का वाद्य संगीत प्रस्तुत किया। राजकीय अंध उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर के विद्यार्थियों ने अबके बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे की स्वरलहरियां बिखेरी। पतंजलि योगपीठ द्वारा नृत्य के साथ योग का सांगोपांग प्रस्तुतिकरण किया गया।
गुरूकुल पब्लिक स्कूल के छात्रा-छात्राओं के द्वारा बैण्ड की मधुर स्वरलहरियों में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, कोषाधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी श्री संजय जौहरी, शिक्षा विभाग के उप निदेशक श्री सीताराम गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कैलाशचंद झंवर, तेजपाल उपाध्याय, हरीप्रसाद शर्मा सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शिक्षा राज्यमंत्राी शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे
अजमेर 11 अगस्त । शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी स्वाधीनता दिवस पर प्रातः 8.40 बजे शहीद स्मारक जाएंगे तथा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

error: Content is protected !!