27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा आयोजन

युवा प्रेरणा षिविर में सीखेंगे जीवन की कला
सिस्टर निवेदिता की 150 जयन्ती वर्ष के तहत नसीराबाद में आयोजित होगा विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रान्त का आवासीय षिविर

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रान्त का आवासीय उठो जागो युवा प्रेरणा षिविर श्री चन्द्रनाथ आदर्ष विद्या मंदिर, नसीराबाद में दिनांक 27 सितंबर की से 1 अक्टूबर की अपरान्ह् तक उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, अजमेर, ब्यावर, किषनगढ़ एवं गुलाबपुरा के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। रविवार को अंगीरा आश्रम में षिविर प्रषिक्षण वर्ग में बोलते हुए विवेकानन्द केन्द्र राजस्थान प्रान्त के प्रषिक्षण प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि इस षिविर में विद्यार्थी जीवन जीने की कला सीखेंगे। इस आवासीय षिविर के प्रमुख आकर्षण प्रातःकालीन योग अभ्यास, गीतापठन, विभिन्न समसायिक विषयों पर मंथन, खेल, भजन संध्या तथा प्रेरणादायी व्यक्तित्व के साथ साक्षात्कार होगा। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों में सृजनषीलता एवं कलात्मकता को बढ़ावा देने के लिए चित्रकला, रंगोली, माण्डना, नाट्य विधा, संगीत तथा आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जाएंगे। विद्यार्थी को परीक्षा के भय से मुक्ति दिलाने, स्मरण शक्ति विकास, पढ़ने का वैज्ञानिक तरीका तथा नोट्स बनाने की कला सिखाना भी इस षिविर का प्रमुख आकर्षण रहेगा। इस षिविर में स्वच्छता ही सेवा विषय पर विद्यार्थियों को विषेष प्रषिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि इस षिविर में 150 विद्यार्थियों के पहुंचने की संभावना है।

रविन्द्र कुमार जैन
नगर प्रमुख
संपर्क दूरभाष 9414618062

error: Content is protected !!