हत्या का पर्दाफाष, प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

apradh samacharपुलिस थाना मदनगंज में जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर ने बताया कि थाना मदनगंज के मजेला रोड मिर्जा वावडी रोड पर दि0 23.9.17 को सुवह मिर्जा बावडी रोड पर एक व्यक्ति की लाष रोड किनारे सीधी अवस्था में पडी हुई मिली जिसकी षिनाख्त मृतक के पिता श्री रुप सिंह पुत्र श्री उरजा सिंह जाति रावत उम्र 58 साल निवासी रजिया कालौनी राजारेडडी मदनगंज ने की लाष अपने पुत्र शंकर की होना बताया लाष को यज्ञनारायण अस्पताल में रखाया जाकर गया अपराध की गम्भीरता को देखते हुये मौके पर ही जिला अजमेर की एफ एस एल की विषेष टीम को बुलाकर लाष का व घटनास्थल का मुआयना कराया गया। थाने पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने का प्रकरण दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम मेडिकल कराया गया। मुलजिमान की तलाष हेतू वृताधिकारी वृत किषनगढ मोटाराम बेनीवाल के निर्देषन में थाना मदनगंज व थाना गॉधीनगर से एक टीम गठित की गई जिसमें टीम प्रभारी जोगेन्द्र राठौड थानाधिकारी मदनगंज के नेतृत्व में सतेन्द्र सिंह हैड कानि0 व कानि0 सीताराम काला, सुनील कुमार , महिपाल सिंह कानि0 कमल किषोर, को आवष्यक निर्देष देकर मुलजिमान की तलाष हेतू रवाना किया गया मृतक की पत्नी मंजू के साथ दिनेष खटीक निवासी बिहारी पोल किषनगढ के साथ प्रेम संम्बन्ध की बात सामने आने पर दिनेष खटीक व मंजू की तलाष कर दोनो से पूछतॉछ की गई। पहले तो दोनो ही अलग अलग कहानिया बनाते रहे फिर बार बार तलब कर कडाई मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की तो दिनेष ने आज घटना के बारे में बता दिया । पुछताछ की तो तो दिनेष खटीक ने बताया कि मंजू से मेरे प्रेम सम्बन्ध है और मृतक शंकर इस बात का विरोध कर रहा था काफी समय से दोनो के बीच झगडा चल रहा था मंजू के कहने पर दिनेष खटीक ने शंकर को उसकी ही नई मोटरसाईकिल पर शराब के ठेके पर ले जाकर शराव पिलाकर व कुछ शराब साथ लेकर बडी हाथीखान किषनगढ में ले जाकर मृतक के गले में कपडे का स्टाल का फंदा लगा कर गला दवाकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद मृतक की मोटर साईकिल से अपने घर आकर अपने छोटे भाई सावरा को घटना स्थल पर ले जाकर अपने भाई के साथ मृतक को मोटर साईकिल के बीच में बैठाकर लाष की मिर्जा बावडी रोड पर ले जाकर डाल दी व दोनो मंजू के घर जाकर दिनेष खटीक ने मंजू को बताया कि काम कर दिया है। प्रकरण में मुलजिम दिनेष खटीक व मंजू रावत (मृतक की पत्नी) को गिरफतार किया जा चुका है। दिनेष के भाई की तलाष जारी है। दोनो को बाद पुछताछ गिरफतार किया गया जिन्हे कल न्यायालय में पेष किया जायेगा प्रकरण में मुलजिमान से अनुसंधान जारी हे।

शांति भंग के आरोप में तीन आरोपी गिरफतार

पुलिस थाना मसुदा मे शंकरसिहं पुत्र जस्सा जी जाति रावत उम्र 52 साल निवासी कुषलपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 2. श्री गोमसिंह पुत्र शंकर सिंह जाति रावत उम्र 20 साल निवासी कुषलपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 3. श्री मुन्ना पुत्र जस्सा जी जाति रावत उम्र 45 साल निवासी कुषलपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 151 जा फौ में गिरफतार किया गया
अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा मे मुल्जिम कैलाष पुत्र बाबूलाल जाति बन्जारा उम्र 35 साल निवासी रामतलाई मसूदा थाना मसूदा जिला अजमेर द्वारा धारादार तलवार लेकर शेरगढ तिराया मसूदा पर बिना लाईसेन्स व परमीट के घुमने पर धारा 4/25 आमर्स एक्ट में गिरफतार कर मुकदमा नं 192/17 धारा उपरोक्त में दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया

33 साल से फरार एक स्थायी वांरटी गिरफ्तार

पुलिस थाना किषनगढ में पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे स्टेण्डिग वारंट गिरफ्तारी अभियान के तहत आज दिनांक 24.09.2017 को स्थायी गिरफ्तारी वारंटी मथुरासिंह पुत्र त्रिभुवनसिंह जाति राजपुत निवासी मुकुटपुर थाना बकेवर जिला ईटावा को प्रकरण संख्या 158/849 धारा 279,337 आईपीसी में सुरेश चन्द रामचन्द्र के द्वारा भरसक प्रयास से गिरफ्तार किया गया। जिसे दिनांक 25.09.2017 को न्यायालय में पेश किया जायेेगा।

करीब 3 वर्ष से जेल से फरार मुलजिम गिरफतार

पुलिस थाना सिविल लाईन में पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान विक्रम सेवावत उनि पुलिस लाईन अजमेर रामगोपाल, हरेन्द्र, राजेन्द्र व सुरेश रिजर्व पुलिस लाईन अजमेर की टीम द्वारा साईक्लोन सैल अजमेर की मदद से थाना सिविल लाईन अजमेर के 382/15 धारा 224 ताहि व 11(2)(ख) राज. बन्दी अधिनियम दिनांक 1.9.2015 मे वांछित आरोपी धर्मवीर सिंह पुत्र धन्ना सिंह, जाति जट सिक्ख, उम्र 34 साल नि0- चिडिक, जिला मोगा पंजाब पुलिस थाना चिडिक पंजाब को पुलिस थाना सिद्धपुर जिला पाटन, गुजरात क्षेत्र से गिरफतार किया गया। अपराधी धर्मवीर हत्या के साथ डकैती के अपराध मे केन्द्रिय कारागृह अजमेर मे आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, जो कि केन्द्रिय कारागृह अजमेर से दिनांक 25.12.2014 को 20 दिन पैराल पर गया था, जिसे दिनांक 13.1.15 को पुनः केन्द्रिय कारागृह अजमेर मे उपस्थित होना था, किन्तु उक्त अपराधी उपस्थित नही होकर पैरोल से फरार था।अपराधी धर्मवीर की मोगा पंजाब, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, कोटा, राजस्थान तथा पाटन मेहसाना, कडी, कलोल, छत्राल तथा सिद्धपुर गुजरात क्षेत्र मे निरन्तर तलाश की गई। अपराधी की तलाश मे सायबर तकनिक का बखुबी इस्तेमाल करते हुऐ अपराधी के वर्तमान मोबाईल नम्बर का पता लगाया जाकर उसकी लोेकेशन के आधार पर अपराधी को गिरफतार किया गया।

error: Content is protected !!