RSCIT-WOMEN पाठ्यक्रम का उद्घाट्न

100_8336आज दिनांक 25.09.2017 को जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, अजमेर में श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत (लाला बन्ना) पूर्व सभापति, नगर परिषद, अजमेर के द्वारा मुख्य अथिति के रूप में निःशुल्क RSCIT-WOMEN पाठ्यक्रम का उद्घाट्न रिबन काट कर किया । इस मौके पर श्री शेखावत ने अपने संबोधन में निःशुल्क पाठ्यक्रम में चयनित 10 महिला प्रशिक्षणार्थीयों का नवरात्रि के पावन पर्व पर शक्ति स्वरूपा के रूप में आह्वान किया तथा ये आग्रह किया कि वे सभी नारी शक्ति के रूप में जन्म प्राप्त करने सेे विभिन्न शक्तियों को स्वाभाविक रूप से प्राप्त किये हुए है, समस्त चयनित महिला प्रशिक्षणार्थी सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में, RSCIT पाठ्यक्रम के इस स्वरूप में अपने चयन को एक स्वर्णिम अवसर के रूप में ले तथा निरन्तर मेहनत व प्रयास से RSCIT पाठ्यक्रम अनुसार कम्प्यूटर ज्ञान को सीखते हुए संबंधित कौशल भी अपनी शक्ति के संग्रह में सम्मिलित करते हुए डिजिटल इंडिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, और उज्जवल भविष्य व करियर की ओर स्वालम्बन व स्वरोजगार प्राप्ति की दिशा में निरन्तर आगे बढ़े । इस मौके पर प्रधानाचार्य एवं केन्द्राधीक्षक श्री शम्भू सिंह लाम्बा ने भी समस्त महिला अभ्यर्थियों का आह्वान किया तथा उन्हें निरन्तर मेहनत व प्रयासों से कम्प्यूटर सीखने एवं आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया । अंत में केन्द्र के प्रभारी श्री मनोज द्वारा पाठ्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए उद्घाटन समारोह में उपस्थित वॉलिन्टीयर्स के साथ समस्त अथितिजनों एवं उपस्थित प्रशिक्षणार्थीयों का उत्साहवर्धन करते हुए आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!