3400 मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन 11 को

शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी की अभिनव पहल
श्री निम्बार्क पीठाधीश्वर करेंगे विद्यार्थियों का सम्मान
अजमेर, 09 नवम्बर। शहर के मेधावी विद्यार्थियों की प्रतिभा को अब एक नई पहचान मिलेगी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर अभिनव पहल के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के करीब 3400 विद्यार्थियों का अभिनंदन किया जाएगा। क्षेत्र के राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के मेघावी विद्यार्थियों का यह अभिनंदन कार्यक्रम 11 नवम्बर को प्रात ः 11ः00 बजे राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़, अजमेर में आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय श्री निम्बार्क पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री ‘श्रीजी’ महाराज होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुश्री वंदना नोगिया, श्री शिवशंकर हेड़ा, श्री धर्मेन्द्र गहलोत, श्री अरविन्द यादव तथा जिला प्रशासन की ओर से श्रीमती मालिनी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज तथा श्री गौरव गोयल, जिला कलक्टर रहेंगे।
श्री देवनानी ने बताया कि समारोह में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 13 विद्यालय तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के अन्तर्गत 55 गैर राजकीय तथा 26 राजकीय विद्यालयों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 3400 विद्यार्थियों को प्रमाण -पत्र वितरित किए जाएंगे। इनमें लगभग 1200 विद्यार्थी ऎसे हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें प्रमाण पत्र के साथ साथ मैडल भी वितरित किए जाऍगें । मेघावी विधार्थियों का रजिस्टे्रशन संयोजक विद्यालय में प्रातः 9ः00 से 10ः00 बजे तक किया जायेगा।

error: Content is protected !!