इंदिरा बाजार में नजर आएगा इंडिया गेट

 

अंतरराष्ट्रीय स्तर की शॉपिंग का अहसास करा रहे जयपुर शॉपिंग फेस्टिवल के साथ जुड़े बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। लोगों ने अब दीपावली की खरीदारी शुरू कर दी है। इंदिरा बाजार में पहले से ही रंग-बिरंगी पन्नियों की झालर लोगों को आकर्षित कर रही थी, वहीं अब दीपावली की सजावट की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। अजमेरी गेट की ओर मुख्य बाजार पर प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है, जिसे तीन हिस्सों में बांटा गया है। इसे इंडिया गेट का रूप दिया जा रहा है। इसमें जयपुर के हैरिटेज लुक का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी तरह सिंह द्वार और जयंती बाजार एक्सटेन्शन पर भी द्वार बनाने की तैयारी चल रही है। प्रवेश द्वारों पर आकर्षक गुलदस्ते भी बनाए जाएंगे।

बाजार में हार्डवेयर, मोबाइल, फर्नीचर, गारमेन्ट, कुकिंग उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ विभिन्न उत्पाद हर रेंज में उपलब्ध हैं। इसमें लोगों को खरीदारी के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ रहा।

बाजार में दुकानदारों की ओर से एक हजार या इससे अघिक मूल्य की खरीद पर इनामी कूपन दिया जा रहा है। सिंह द्वार के पास ड्रॉप बॉक्स में कूपन डालने की व्यवस्था की गई है।

error: Content is protected !!