दिपकों की रौशनी से चमकेगी अयोध्या नगरी

बटेगा विशेष तुलसी माला प्रसाद
अजमेर। 12 जनवरी 2018 गुरूवार। 54 अरब राम नाम परिक्रमा महोत्सव के ’’विश्राम’’ दिनांक 15 जनवरी को महाआरती एवं तुलसी माला प्रसाद की विशेष व्यवस्था की जा रही है। यह संयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि परिक्रमा महोत्सव का समापन 15 फरवरी को भव्य महाआरती के साथ होगा समस्त रामभक्त महाआरती कर सकेंगे महाआरती शाम 6ः00 बजे होगी। सभी राम भक्त श्रदालुओं को अपने घर से एक दिपक या आरती की थाली सजा कर लानी होगी। समिति ने दीपकों की रौशनी से प्रकाशित अयोध्या नगरी के अनूठे स्वरूप और राम नाम स्तुति का आनंद लेने के लिये सभी धर्म प्रेमीयों से आने की एवं कम से कम एक मिट्टी का दिपक घर से सजाकर लाने की अपील की है। राम नाम महामंत्र परिक्रमा रूपी अनुष्ठान के विश्राम पर महामंत्रों का विशेष कृपा प्रसाद 108 मनको की शुद्ध तुलसी माला एवं गोमूखी वितरीत किया जायेगा। महामंत्रों का विशेष कृपा प्रसाद में श्री गोवर्धन वृदांवन से तैयार कर मंगवाई गई। तुलसी माला पूर्णाहित यज्ञ में सिद्ध कर परम श्रदेय प्रज्ञानंद जी महाराज के कर कमलों द्वारा वितरीत की जायेगी। कार्यक्रम के संयोजक लेखराज सिंह राठौड को मनोनीत किया गया है।

उमेश गर्ग
मो. 9829793705

error: Content is protected !!