न्यायालय द्वारा किये गए निर्णय का स्वागत

अजमेर 20/01/2018, प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल एवं विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भाजपा की राज सरकार द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्रों का नाम बदलकर अटल सेवा केंद्र किया गया था । जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा आज राजस्थान की भाजपा सरकार को फटकार लगाते हुए निर्णय सुनाया की अटल सेवा केंद्रों के नाम राजीव गांधी सेवा केंद्र किये जाये ।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि भाजपा की ओछी सोच के कारण भारत रत्न स्व. प्रधानमंत्री राजीव गांधी पूरे भारत की शान थे किन्तु लेकिन भाजपा सरकार द्वारा गलत नीतियो की वजह से इनके नाम को मिटाने का प्रयास किया गया और पूर्व मैं कांग्रेस सरकार द्वारा सभी पंचायत एवं शहरों में स्थापित किये गए राजीव गांधी सेवा केंद्रों के नाम भाजपा सरकार द्वारा अटल सेवा केंद्र कर दिए गए जो बहुत ही ओछी मानसिकता की संकीर्णता का परिचायक है ।माननीय न्यायालय द्वारा किये गए निर्णय का स्वागत करने वालों मैं गंगवाल अग्रवाल पाराशर सहित राजकुमार गर्ग,विजय पांड्या, प्रह्लाद माथुर आदि हैं ।
निर्णय का स्वागत करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, दिनेश के. शर्मा, आई टी सेल के अनुपम शर्मा, मनीष सेठी, एम के अकबर, नीरू दौसाया, जुल्फिकार चिश्ती, मनीष सेन, मो. हनीफ अंसारी, सुदेश पाटनी, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड़, मनोज बेदी, शरद कपूर, आदि मौजूद थे |
अध्यक्ष सीए प्रकोष्ठ
सीए विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!