मारे गये लोगों के परिजनों को सरकारी स्तर पर रोजगार देने की मांग

अजमेर 19/02/2018, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के महासचिव विवेक पाराशर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कल ब्यावर में हुई गैस दुखान्तिका की हुई घटना की सक्षम व उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता व घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को सरकारी स्तर पर रोजगार देने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की घटनाओं की रोकथाम करने के लिए विशेष गश्त कर घरेलु गैस में गैस रिफिलिंग के खिलाफ छापा मार कार्यवाही कर दोषियों को सख्त से सख्त क़ानूनी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो | फेडरेशन ने इस दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी |

error: Content is protected !!